• April 23, 2017

सरकार की योजनाओं से आमजन लाभांवित—पीएचईडी राज्यमंत्री

सरकार की योजनाओं से आमजन  लाभांवित—पीएचईडी राज्यमंत्री

जयपुर———— मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मंशानुरूप जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री सुशील कटारा ने शनिवार को राज्य सरकार की योजनाओं से जहां डूंगरपुर जिले के निवासियों को लाभान्वित किया वहीं प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं भी मांगीं।1

पीएचईडी राज्यमंत्री कटारा ने स्वर्गीय रेवाशंकर पंड्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धम्बोला में ब्लॉक स्तरीय लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में भाग लेते हुए लैपटॉप वितरित किए।

इस अवसर पर राज्यमंत्री कटारा ने लाभान्वित बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष योजनाएं चलाई जा रही है जिससे शिक्षा के लिए आवश्यक समस्त प्रकार की सुविधाएं क्षेत्र के बच्चों को मिल सकें । उन्होंने बताया कि मॉडल विद्यालय इसी सोच और प्रयासों का परिणाम है।

राज्यमंत्री कटारा ने कहा कि बेटियों के लिए संवेदनशील मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने उच्च शिक्षा के लिए अनेकों योजनाओं का संचालन किया है । उन्होंने अभिभावकों से जागरूक होकर बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने का आह्वान भी किया।
इस अवसर नियमानुसार पात्र इक्यावन विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

नवसृजित पंचायत समिति भवन निर्माण का किया शिलान्यास एवं भूमि पूजन ः

पीएचईडी राज्यमंत्री सुशील कटारा ने शनिवार को नवसृजित पंचायत समिति झौंथरी के भवन निर्माण का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर दो करोड साठ लाख की लागत से बनने वाले इस भवन निर्माण के लिए पूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चार द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान मंजूला रोत, विकास अधिकारी रघुवीर सिंह, विकास अधिकारी सीमलवाड़ा ललित पण्ड्या, अधिशासी अभियंता सुदर्शन भावसार समस्त सरपंच सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सचिवों की ली बैठक ः

राज्यमंत्री कटारा ने पंचायत समिति झौंथरी में सचिवों की बैठक भी ली तथा योजनाओं की प्रगति क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने समस्त सचिवों को सरकार की योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन करने, कार्यो को समय पर पूर्ण करने, उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यो को करने तथा हर पात्र को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

खुशहाली के लिए की दुआ ः

पीएचईडी राज्यमंत्री सुशील कटारा ने शनिवार को पीर फखरूद्दीन की विश्व प्रसिद्ध गलियाकोट दरगाह एवं शीतला माता मंदिर में प्रदेश की खुशहाली, तरक्की एवं शांति-अमन की दुआएं मांगी।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply