सरकार की मंशा, गरीब व्यक्ति खुश हों

सरकार की मंशा,  गरीब व्यक्ति खुश हों

जयपुर—————देवस्थान मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री राजकुमार रिंणवां ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि हर गरीब व्यक्ति खुश रहकर अपना जीवन व्यतीत करे। शिविर में प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, सांसद, विधायकगण, जिला कलेक्टर, यूआईटी अध्यक्ष, सभापति ने कृषि भूमि पर बसे लोगों को 22 पट्टे, स्टेट ग्राण्ट के 60, निर्माण स्वीकृति 9, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 61 एवं 17 स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार रुपए के चैक वितरित किये।

????????????????????????????????????
प्रभारी मंत्री राजकुमार रिंणवां —>प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, सांसद, विधायकगण, जिला कलेक्टर, यूआईटी अध्यक्ष, सभापति

श्री रिणवां गुरूवार को सीकर नगर परिषद द्वारा शहर में आयोजित मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत शहरी जन कल्याण शिविर में पट्टा वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का दायित्व है कि जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य हो व उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिससे जनता का जीवन स्तर में सुधार आए।

उन्होंने लागो से कहा कि कोई भी घर शोचालय विहीन नहीं रहे सभी वार्ड पार्षद इसका विशेष ध्यान रखे। मुख्यमंत्री का सपना है कि 2018 तक प्रदेश के सभी घरों को विद्युतिकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगो से कहा कि शिविरों में होने वाले विकास कार्यों का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाएं।

प्रभारी सचिव श्री मनजीत सिंह ने कहा कि खुशी की बात है कि राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में जन कल्याण शिविर आयोजित कर रही है जिसमें 29 प्रकार के सिवायचक भूमि पर अधिकृत आवासिय निर्माणों का नियमन, कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं का नियमन, आवासीय क्षेत्रों, कृषि भूमि पर आवासीय कॉलोनियों के भीतर गैर आवासीय गतिविधियों का नियमितिकरण, स्टेट ग्राण्ट एक्ट के अन्तर्गत पट्टे जारी करना, गाड़ियों लोहारों, राजस्थान राज्य विमुक्त, घूमन्तु एवं अर्ध घूमन्तु जातियों को 50 वर्गज भूमि का निशुल्क आवंटन, कच्ची बस्ती नियमन, भवन मानचित्रा अनुमोदन, भूखण्डों के नाम स्थानान्तरण एवं स्वच्छता अभियान के लिए जन जागरूकता एवं विकास कार्य तथा शहर को खुले में शौच मुक्त किये जाने के लिए व्यक्तिगत शौचालय के लिए घरेलू इकाई एवं सामुदायिक शौचालय स्थल का चिन्हीकरण एवं स्वीकृति जारी करना तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की क्रियान्विति के लिए बावड़ियां, जल स्त्रोंतों का चयन एवं वर्षा जल संग्रहण संरचना निर्माण आदि कार्यों को प्राथमिकता से किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के समापन पश्चात् शहर में फॉलोअप शिविर आयोजित किये जायेंगे।

सीकर सांसद श्री सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत देश में कोई भी कमी नहीं है परन्तु शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऎसी समस्यायें है उनका निस्तारण करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी आपके द्वार आकर आपकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।

सीकर विधायक श्री रतनलाल जलधारी ने प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव से शहर के ले आउट प्लान का प्रस्ताव की विस्तृत चर्चा की जिसमें प्रभारी सचिव ने एक आदेश जारी कर शहर के ले आउट प्लान की फाईल को जयपुर भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसके लिए एमपावर कमेटी ही अधिकृत है, यहीं अनुमोदित कर देगी।

उन्होंने लोगोें से कहा कि मुख्यमंत्री शहर जन कल्याण योजना के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर गरीब तबके के लोगों को पट्टा वितरण एवं अन्य विकास कार्य प्राथमिकता से करवायें जायेंगे। इसके लिए नगर परिषद एवं नगर सुधार न्यास के अधिकारी व कर्मचारी आपके सहयोग के लिए कार्य कर रहे है।

नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष श्री हरीराम रणवां ने बताया कि सीकर शहर में यूआईटी का गठन 2013 में हुआ था इससे पहले 1999 तक के कॉलोनियों को नियमन करने एवं रास्तों का प्रावधान नहीं होने, जो रास्ते है उसी के पट्टे देने आदि कार्य किये जाते थे इसे संशोधित कर 2013 किये जाने की प्रभारी सचिव से मांग की।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply