• November 18, 2014

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम : सू0ज0 पदाधिकारी

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम : सू0ज0 पदाधिकारी

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, कोटा , दूरभाष नम्बर कार्यालय 0744-2450102, फैक्स 2330132

कोटा  18 नवम्बर / संभागीय आयुक्त ओंकार सिंह ने कोटा संभाग के जिला कलक्टरों एवं संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारियों से संभाग में दिसम्बर में प्रस्तावित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को आशातीत ढंग से सफल बनाने के लिए मिल जुल कर पुरजोर प्रयासों का आह्वान किया है।

उन्होंने जिला कलक्टरों और विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे टीम भावना के साथ इस प्रकार कार्य करें कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान संभाग की साख और अधिक बढे। इसके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार तैयारियां करें कि कोई कमी न आए।
_DSC9979
संभागीय आयुक्त मंगलवार को सीएडी सभागार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सहित संभाग  की विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों , योजनाओं आदि पर केन्द्रित संभाग स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला  कलक्टरों व शीर्ष अधिकारियों ने दी जानकारी
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के. शर्मा, सीएडी के अतिरिक्त आयुक्त जे.सी.देसाई, कोटा जिला कलक्टर जोगाराम,  बारां के जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता , झालावाड के जिला कलक्टर विष्णु चरण मल्लिक एवं बूंदी की जिला कलक्टर आनंदी सहित विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारियों ने विचार व्यक्त किये।
 
हर स्तर पर बरतें समन्वय
संभागीय आयुक्त ओंकार सिंह ने कोटा संभाग में सरकार आपके द्वार तथा अन्य गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर स्तर पर पूर्ण समन्वय , आत्मीय सहभागिता और गंभीरता के साथ इस प्रकार प्रयास किये जाये कि कोटा संभाग अव्वल रहे।
ऐहतियाती तैयारियां पूर्ण कर लें
संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे जिला कलक्टरों और अन्य अधिकारियों से निरन्तर संवाद एवं संपर्क बनाए रखे और अभियान से पूर्व ही विभागीय स्तर पर शिकायतों व समस्याओं के समाधान के निर्णायक एवं ठोस उपाय सुनिश्चित कर लें।
हर बिन्दु पर दिए विस्तृत निर्देश
संभागीय आयुक्त ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं का निस्तारण कर शून्य स्तर पर लाने, रूट चार्ट के अनुसार सभी तैयारियां बेहतर ढंग से पूरी करने, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से पूर्व सभी संस्थाओं में पूर्ण साफ-सफाई , सौ फीसदी निरीक्षण पूर्ण करने, रास्ते ठीक करने, जनसुनवाई से संबंधित सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने , बजट घोषणा से संबंधित कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, लोकार्पण व शिलान्यास तथा घोषणाओं से संबंधित जानकारी सम्प्रेषित करने, भामाशाह योजना में अधिक से अधिक लोगों को शिविर लगाकर लाभान्वित करने और गुणवक्ता का ध्यान रखने, हर छोटी समस्या और शिकायत को गंभीरता से निस्तारण करने आदि के निर्देश दिए ।
स्वच्छता अभियान को दें व्यापक स्वरूप
संभागीय आयुक्त ने स्वच्छता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल देते हुए संभाग मुख्यालय सहित सभी जिलों में जन आन्दोलन बनाने और जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने , सभी सरकारी कार्यालयो, स्कूलों और तमाम राजकीय संस्थाओं में अभियान चलाकर पूर्ण साफ-सफाई किये जाने, स्वच्छता से संबंधित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने, शौचालय निर्माण को प्राथमिकता देने और इन गतिविधियों को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठानों, भामाशाहों आदि का सहयोग लेकर नवाचार लागू करने, नवम्बर के अंत तक पेचवर्क पूरे करने, सभी सड़कों का आवाजाही लायक बनाने के निर्देश दिये।
जल्द पूर्ण करें मंजूरीशुदा कामों को
बैठक में संभागीय आयुक्त ने नरेगा में अपेक्षित भागीदारी निभाकर विकास के जनोपयोगी संसाधनों के निर्माण में अधिकाधिक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश विभागों को दिए और कहा स्वीकृतिशुदा कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करें। उन्होंने नरेगा में भुगतान की जानकारी ली और नियमित भुगतान पर ध्यान देने को कहा ।
खाद-बीज की पर्यान्त आपूर्ति पर ध्यान दें
औंकार सिंह ने खाद्य -बीज की पर्याप्त आपूर्ति बनाये रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा जहां कहीं गलत भण्डारण व ब्रिकी की शिकायत सामने आये तत्काल कार्यवाही करें। इसी प्रकार बीज गुणवक्ता पर पर्याप्त ध्यान दें और इसके लिए सैम्पल भी लें।
सभी संस्थाओं का गहन निरीक्षण कर लें
उन्होंने स्कूलों, छात्रावासों, आगंनबाडियों, अस्पतालों और तमाम ग्राम स्तरीय संस्थाओं में जरूरी सुविधाओं साफ-सफाई और व्यवस्थाआंे का पूर्ण निरीक्षण कर लिये जाने, बिलजी के ढीले तारों को जल्द कसवाने और बिजली दुर्घटनाओं के मामलों में जल्द जांच कर मुआवजा देने, समय पर मीटर बदलने, कृषि कनेक्शन को प्राथमिकता देने , जल योजनाओं का समुचित संधारण करने व बंद पड़ी योजनाओं को शुरू करने आदि के निर्देश दिए।

घर-घर पीले चावल बांटकर करेंगे मतदान के लिए प्रेरित
कोटा, 18 नवम्बर/ जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर कोटा) के स्वीप प्रकोष्ठ की ओर एलबीएस एजुकेशन गु्रप की एनएसएस इकाई, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड तथा आईएसटीडी के तत्वावधान में मंगलवार को बालचर सभा भवन स्काउट मुख्यालय पर एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। _DSC9957
कार्यषाला के मुख्य अतिथि उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रषासन) बी.एल.कोठारी थे। अध्यक्षता मुख्य आयोजना अधिकारी हरिसूदन शर्मा ने की। कार्यषाला में स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद जोषी, पूर्व लोकपाल नरेगा डाॅ. लक्ष्मीकांत दाधीच, मुख्यवक्ता नोडल अधिकारी यज्ञदत्त हाडा तथा एलबीएस गु्रप के चेयरमेन कुलदीप माथुर तथा युवा पुरस्कार विजेता अनुज विलियम ने मतदाताओं को जागरूक हेतु अपने सुझाव एवं विचार रखे।
कार्यषाला में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए बी.एल. कोठारी ने कहा कि एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र युवा फार्म संख्या 6 में अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिए आवेदन कर सकते है। यह सुविधा निरंतर व आॅनलाईन उपलब्ध है। अध्यक्षता कर रहे मुख्य आयोजना अधिकारी हरिसूदन शर्मा ने कहा कि शत-प्रतिषत मतदान हेतु जागरूकता के लिए विषेष प्रयास करने होंगे। कार्यषाला में मुख्यवक्ता व नोडल अधिकारी यज्ञदत्त हाडा ने कहा कि नगर निगम तथा नगरपालिका चुनाव, 2014 के तहत 22 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जावे।
अनुज विलियम ने उपस्थित एनएसएस स्वयं सेवक, उनके प्रभारियों, रोवर स्काउट्स, रेंजर गाइड के लीडर्स केम्पस एम्बेसेडर्स नोडल अधिकारी चुनाव काॅलेज स्तर से अनुरोध किया कि वे  कोटा जिले को प्रथम लाने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दें तथा मतदान दिवस को भी अपनी सहभागिता रखें। सभी सदस्य गणवेष तथा बैज लगाकर कार्य करें। कार्यषाला को जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय की उपाचार्य श्रीमती सुषमा आहुजा, स्काउट आयुक्त विनोद जोषी, स्काउट सीओ डिम्पल दवे, गिरीराज गर्ग तथा केम्पस एम्बेसडर मोहम्मद शाबिर तथा आईएसटीडी की वाईस प्रसीडेंट सुश्री अनिता चैहान ने भी सम्बोधित किया। माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा मतदान अवष्य करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान संभागियों को प्रचार सामग्री, प्रमाण पत्र एवं केम्पस एम्बेसेडरर्स को टी-षर्ट व केप वितरित की गई।
——–
पशु रोगों की रोकथाम पर कार्यषाला बुधवार को
कोटा, 18 नवम्बर/ निदेषालय पषुपालन विभाग जयपुर के निर्देषानुसार पषुओं मंे खुरपका, मुंहपका रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण के महत्व एवं प्रक्रिया समझाने के लिए 19 नवम्बर को सुबह 10 बजे सीएडी के समीप स्थित नवीन जिला परिषद के विवेकानन्द सभागार में कार्यषाला का आयोजन किया जाएगा।
पशुपालन विभाग के सांख्यिकी अधिकारी यज्ञदत्त हाडा एवं उपनिदेषक सोभाग सिंह ने बताया कि कार्यषाला में संभाग के संयुक्त निदेषक, उपनिदेषक, पोलिक्लिनिक के प्रभारी व नोडल अधिकारी पषुचिकित्सा संस्थान भाग लेकर कोटा, बून्दी, बारां, झालावाड़ जिलो में पषु रोग की रोकथाम के लिए परिचर्चा करेंगे। कार्यषाला को राज्य स्तरीय विषेषज्ञ पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेषक डाॅ. शैलेष शर्मा, संयुक्त निदेषक डाॅ. वी.के.बैरवा, उपनिदेषक डाॅ. इसरानी, अतिरिक्त निदेषक डाॅ.गोपाल मीना तथा क्षेत्रीय रोग निदान केन्द्र के उपनिदेषक डाॅ.अषोक शर्मा सम्बोधित करेंगे।
—————-
कौमी एकता सप्ताह का आंरभ बुधवार से
कोटा 18 नवम्बर / कौमी एकता सप्ताह राष्ट्रीय अखण्डता सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जायेगा सप्ताह के तहत बुधवार को केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्यालयों में राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ ली जायेगी। इसके तहत बुधवार को राष्ट्रीय एकता दिवस, 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 को भाषायी एकता दिवस, 22 को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण दिवस, 23 को सांस्कृतिक एकता दिवस , 24 को महिला दिवस तथा 25 को पर्यावरण संरक्षण  दिवस मनाया जायेगा।
यह लेंगे शपथ
‘‘मै सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूूॅं कि देश की आजादी तथा एकता बनाये रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करूंगा। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूॅं कि कभी हिंसा का सहारा नहीं लूगा तथा धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेद-भाव और झगडों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करता रहूंगा।‘‘

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, कोटा

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply