• November 12, 2014

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम : शिकायतों का निस्तारण करें – जिला कलक्टर

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम : शिकायतों का निस्तारण करें – जिला कलक्टर

प्रतापगढ़, 12 नवम्बर/सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों को पंचायत वार गोद लेने वाले अधिकारियों द्वार ग्राम सभा आयोजित कर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने दिए हैं।

जिला कलक्टर लाहोटी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं  कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों को अधिकारियों को गोद दी गयी ग्राम पंचायतों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए समय-सारणी के अनुसार ग्राम सभा आयोजित करें और इससे संबंधित फोटो एवं विडियो क्लिप बनाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव के वाटस्अप के द्वारा उसी समय प्रेषित करें और इसकी सूचना जिला कलक्टर की ईमेल आईडीएवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग के ईमेल पर भी प्रेषित करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव ने निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ पंचायत समिति के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी प्रतापगढ़ को आवंटित ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत बसेरा, बरोठा, असावता, कुलथाना, झांसडी, बसाड व गन्धेर तथा तहसीलदार प्रतापगढ़ को मधुरा तालाब, मेरियाखेडी, सिद्धपुरा, मनोहरगढ़, खेरोट व केरवास तथा विकास अधिकारी प्रतापगढ़ को रठांजना, बरडिया, गादोला, पील्लु, वरमण्डल व बोरी और नायब तहसीलदार देवगढ़ को चिकलाड़, पाल व ग्यासपुर ग्राम पंचायतों में शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार अरनोद पंचायत समिति के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी अरनोद को आवंटित ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत लालगढ़, नौगांवा व साखथलीखुर्द तथा तहसीलदार अरनोद को भचुण्डला, चकुण्डा, दलोट, निनोर व बोरदिया और विकास अधिकारी अरनोद को सालमगढ़, कानगढ़, उठेल, फतेहगढ़ व हिंगलाट ग्राम पंचायतों में शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

पीपलखूंट पंचायत समिति के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी पीपलखूंट को आवंटित ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत केलामेला, जामली, ठेंचला, सेमलिया व केसरपुरा तथा तहसीलदार पीपलखूंट को रोहनीया, कालीघाटी, घंटाली व बोरी-अ और विकास अधिकारी पीपलखूंट को सुहागपुरा, मोटाधामनिया व मोटीखेडी ग्राम पंचायतों में शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार छोटीसादड़ी पंचायत समिति के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी छोटीसादड़ी को आवंटित ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत करजू, साटोला व मानपुरा जागीर तथा तहसीलदार छोटीसादड़ी को सियाखेडी, रम्भावली व अम्बावली और विकास अधिकारी छोटीसादड़ी को केसुन्दा, गागरोल, कारूण्डा व स्वरूपगंज ग्राम पंचायतों में शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

धरियावद पंचायत समिति के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी धरियावद को आवंटित ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत पारेल, चारनिया, केसरियावद, झडोली, देवला व लोहागढ़ तथा तहसीलदार धरियावद को पारसोला, मुंगाना, गाडरियावास, जवाहरनगर व चरी और विकास अधिकारी धरियावद को सियाड, पिपलिया, भाण्डला, चितोडिया व खूंता ग्राम पंचायतों में शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि निर्देशों में कहा गया है कि कि आयोजित ग्राम सभा में की गयी कार्यवाही को उसी दिन जिला कलक्टर कार्यालय में अवगत कराया जाए। गोद ली गई ग्राम पंचायतों से संबंधित शिकायतों को ग्राम पंचायत के दौरे के दौरान अपने साथ रखें एवं उनसे संबंधित प्रगति की समीक्षा करें। अधिकारी शिकायतकर्ता से व्यक्तिशः अपनी विजिट के दौरान मिलेंगे एवं जिला स्तर तथा सरकार के स्तर पर की गयी कार्यवाही से उनको  अवगत कराएंगे।

निर्देशों में कहा गया है कि गोद लेने वाले अधिकारी गोद ली गई ग्राम पंचायतों के संरपंच, ग्राम सेवक, पटवारियों के मोबाइल नम्बर अपने पास रखेंगे। जिन परिवेदनाओं में कार्यवाही संभव नहीं है उनके बारे में प्रार्थी को विस्तार से कारण बताते हुए निस्तारण संबंधी सूचना प्रार्थी को प्रदान करेंगे। जिन प्रकरणों में विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की गयी है अथवा कार्यवाही करने में समय लगने की सम्भावना है उनके बारे में अपने विभाग से संबंधित अधिकारी को एवं जिला कलक्टर को समय-समय पर अवगत कराएं। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा प्राप्त पत्र 12 अगस्त के अनुसार सभी परिवेदनाओं को समयावधि में निस्तारित करायेंगे अन्यथा लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के आधार पर संबंधित अधिकारी पर आरोपित करने की कार्यवाही की जाएगी। यह चेतावनी भी दी गई है कि इन निर्देशों की अनुपालना समस्त अधिकारी अक्षरशः पालना करेंगे, अन्यथा उन पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

प्रतापगढ़ में  स्काउट व गाइड स्थानीय संघ का द्वितीय/तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर शुरू

प्रतापगढ़, 12 नवम्बर/राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ प्रतापगढ़ के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय/तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर दादावाडी दशहरा मैदान में मंगलवार से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस स्काउट गाइड का आगमन, पंजीकरण एवं बालवट का कार्य टोली गठन तथा शिविर संबंधी निर्देश दिए गए।  बुधवार को द्वितीय दिवस पर प्रातः कालिन वेला से जागरण, व्यायाम सेवा कार्य शिविर निरीक्षण आदि होने के पश्चात् कृष्णलाल पंचोली (पूर्व प्रधान) और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मांगीलाल चंदेल शिक्षा प्रतापगढ़ के आतिथ्य में उद्घाटन समारोह एवं ध्वजारोहण किया गया।

अतिथियों द्वारा स्काउट के जन्मदाता बेडेन पावल की छाया प्रति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। अतिथियों का तिलक एवं माल्यार्पण से स्वागत आनंदीलाल ठाकुर सचिव एवं गिरवरलाल सुमन क्वाटर मास्टर द्वारा किया गया। पुरूषोतम लाल मोड (शिविर प्रभारी) द्वारा शिविर का परिचय बताया गया। इस अवसर पर बद्रीलाल शर्मा, विनोद कुमार मीणा, तोलीराम मीणा, भुवानसिंह राठौड, प्रमोद प्रजापत, सिराज खान, मुकेश कुमार सुमन, शहजाद मंसूरी, नारायणलाल मीणा, कृष्ण कुमार राठौर, गौतमलाल लबाना, सुरेन्द्र सुमन, पुष्पेन्द्र मेहता, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेष कुमार मेहता एवं आभार प्रदर्शन कमलेश कुमार नागर द्वारा किया गया।

नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़, 12 नवम्बर/राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दयाल प्रसाद सुथार ने ब्लॉक के नोडल अधिकारियों को बैठक में कहा कि- ’’मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंति पर हमें उनके प्रेरणादायी जीवन से प्रेरणा लेकर बच्चों में अच्छे संस्कार देने है। उनके चित्र को नहीं उनके चरित्रों को चरितार्थ करने की आवश्यकता है। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुथार ने शिक्षा के महत्व और समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके बाद शिक्षा विभाग के नवीनतम निर्देशों की पालना करने के लिए नोडल अधिकारियों से राजकीय व निजी विद्यालयों के सतत् निरीक्षण, समय की पाबन्दी अतिरिक्त समय देकर विद्यालयी कार्य संपादन, आठवीं बोर्ड के लिए समस्त विद्यार्थियों के अनिर्वाय रूप से फार्म भरवाने, क्रीड़ा शुल्क, आयरन-टेबलेट के वितरण, छात्रवृति के लिए खाते खुलवाने के लिए निर्देश दिए। अब आठवी बोर्ड के साथ ही सरकार द्वारा तीसरी और पांचवी की परीक्षाएं भी बोर्ड पेटर्न लागू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

मंगलवार को रा.उ.प्रा.वि.लोहार गली में आयोजित बैठक मेे ए.बी.ई.ओ. सुमेश चन्द्र जोशी ने कहा कि अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी तथा अब तक का परीक्षा रिकार्ड, तैयार कर लिया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत विद्यालयों में सभी जगह अच्छी सफाई नियमित रखी जाए। निजी विद्यालयों का समय भी शिविरा केलेण्डर के अनुसार ही रहेगा। इसकी पालना की जाए।

बैठक में नोडल अधिकारी चन्द्रशेखर मेहता ने शिक्षा मंत्री और वसुन्धरा राजे-सरकार के आठवी बोर्ड पेटर्न से परीक्षा करवाने तथा तीसरी एवं पांचवी कक्षा की परीक्षा भी बोर्ड पेटर्न से करवाए जाने के निर्णय का स्वागत किया। सभी नोडल अधिकारियों ने इस पर करतल ध्वनि से समर्थन किया और कहा कि इस निर्णय से शिक्षा में गुणात्मक सुधार स्वतः होगा।

नारायणलाल मीणा, आरपी ने 20 नवम्बर से सीसीई के एसए-2, भरवाने के लिए जानकारी दी। बैठक में बाबूलाल बलाई, सुरेश जोशी, शिवचरण जायसवाल तथा समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply