- February 15, 2018
सरकारी कार्यों अथवा पट्टे हेतु ई-आॅक्शन प्रक्रिया
देहरादून ————- प्रदेश में पहली बार सरकारी कार्यों अथवा पट्टे आदि के आवंटन हेतु ई-आॅक्शन प्रक्रिया का क्रियान्वयन हुआ है।
राज्य के विभिन्न जनपदों में चिन्हित उपखनिज लाॅटों के आवंटन हेतु सरकार द्वारा ईनिविदा सह ईनीलामी की प्रक्रिया लागू की है।
इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में ईनिविदा प्रक्रिया सम्पन्न होनी होती है तथा ईनिविदा के सफल घोषित निविदाकारों को ईआॅक्शन में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान करते हुए आॅक्शन की प्रक्रिया आॅनलाइन संपन्न की जाने का प्रावधान है।
जनपद हरिद्वार के चार उपखनिज लाॅटों के लिए माह फरवरी के प्रथम सप्ताह में ईनीलामी प्रक्रिया संपन्न की गयी, जिसमें आॅनलाइन बोली छः गुना से अधिक तक की गयी। इसी क्रम में आज जनपद नैनीताल के भोरसा उपखनिज लाॅट हेतु आॅनलाइन ईनीलामी प्रक्रिया संपन्न करायी गयी, जिसमें प्रतिभागियों के मध्य जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखी।
आॅनलाइन बोली के लिए प्रातः 10.00 बजे अपराह्न 01.00 बजे का समय निर्धारित था तथा 01.00 बजे से 05.00 मिनट पूर्व में यदि कोई बोली प्राप्त होने पर समय अन्य बोलीदाताओं हेतु 5 मिनट स्वतः अग्रेनीत हो जाने का प्राविधान रखा गया है। आॅनलाइन बोली अपराह्न 03.50 बजे तक बोली बढ़ती चली गई।
अंततः ईनीलामी में अधिकतम बोली रू 5,07,14,400 प्राप्त हुई है जो निर्धारित आधार मूल्य के लगभग 9 गुना है। निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रतिभागियों के मध्य जबरदस्त प्रतिस्पद्र्धा देखने को मिल रही है तथा सरकार को अधिकाधिक राजस्व प्राप्ति के साथसाथ अवैध खनन पर नियंत्रण हो जाने की पूर्ण संभावना है।