सरकारी कार्यों अथवा पट्टे हेतु ई-आॅक्शन प्रक्रिया

सरकारी कार्यों अथवा पट्टे  हेतु ई-आॅक्शन प्रक्रिया

देहरादून ————- प्रदेश में पहली बार सरकारी कार्यों अथवा पट्टे आदि के आवंटन हेतु ई-आॅक्शन प्रक्रिया का क्रियान्वयन हुआ है।

राज्य के विभिन्न जनपदों में चिन्हित उपखनिज लाॅटों के आवंटन हेतु सरकार द्वारा ईनिविदा सह ईनीलामी की प्रक्रिया लागू की है।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में ईनिविदा प्रक्रिया सम्पन्न होनी होती है तथा ईनिविदा के सफल घोषित निविदाकारों को ईआॅक्शन में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान करते हुए आॅक्शन की प्रक्रिया आॅनलाइन संपन्न की जाने का प्रावधान है।

जनपद हरिद्वार के चार उपखनिज लाॅटों के लिए माह फरवरी के प्रथम सप्ताह में ईनीलामी प्रक्रिया संपन्न की गयी, जिसमें आॅनलाइन बोली छः गुना से अधिक तक की गयी। इसी क्रम में आज जनपद नैनीताल के भोरसा उपखनिज लाॅट हेतु आॅनलाइन ईनीलामी प्रक्रिया संपन्न करायी गयी, जिसमें प्रतिभागियों के मध्य जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखी।

आॅनलाइन बोली के लिए प्रातः 10.00 बजे अपराह्न 01.00 बजे का समय निर्धारित था तथा 01.00 बजे से 05.00 मिनट पूर्व में यदि कोई बोली प्राप्त होने पर समय अन्य बोलीदाताओं हेतु 5 मिनट स्वतः अग्रेनीत हो जाने का प्राविधान रखा गया है। आॅनलाइन बोली अपराह्न 03.50 बजे तक बोली बढ़ती चली गई।

अंततः ईनीलामी में अधिकतम बोली रू 5,07,14,400 प्राप्त हुई है जो निर्धारित आधार मूल्य के लगभग 9 गुना है। निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रतिभागियों के मध्य जबरदस्त प्रतिस्पद्र्धा देखने को मिल रही है तथा सरकार को अधिकाधिक राजस्व प्राप्ति के साथसाथ अवैध खनन पर नियंत्रण हो जाने की पूर्ण संभावना है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply