• January 17, 2019

सम्बल गांवों में 10-10 लाख के विकास कार्य- -मास्टर भंवरलाल मेघवाल

सम्बल गांवों में 10-10 लाख के विकास कार्य- -मास्टर भंवरलाल मेघवाल

जयपुर—–सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि अनुजा निगम द्वारा प्रदेश के सम्बल गांवों में 10-10 लाख की लागत के मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्य कराये जायेंगे इन कार्यों पर 55 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। विकास कार्यों के प्रस्ताव जिलों की जिला परिषद के माध्यम से एक माह में प्रस्ताव तैयार कराये जायेंगे।

मास्टर मेघवाल बुधवार को सहकार भवन में स्थित अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं की अधिकारियों से चर्चा कर विस्तार से समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुजा निगम द्वारा एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यागों, सफाई कर्मचारियों के लिए स्वरोजगार के लिए अनेक योजनाऎं संचालित हैं योजना का पात्र लोगों को लाभ मिले इसके लिए योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिला स्तर पर योजनाओं के पात्र लोगों लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर लगाये जायें तथा जिलों में जाकर प्रभावी मॉनिटरिग करें। उन्हाेंने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अनुजा निगम द्वारा जिन लोगों का ऋण माफ किया उनको शिघ्र ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करें।

उन्हाेंने अधिकारियों को 60 दिन की कार्ययोजना तैयार कर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में अनुजा निगम के प्रबन्धक निदेशक श्री विरेन्द्र बांकावत ने अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अनुजा निगम द्वारा एससी/एसटी पोप योजना के अन्तर्गत 10-10 हजार रुपये का अनुदान देकर स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण दिया जाता है।

4 प्रतिशत ब्याज दर पर एवं बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार के लिए ऋण अनुजा निगम द्वारा मुहैया कराया जाता है।

बैठक में अनुजा निगम के महाप्रबन्धक श्री शीशराम चावला व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply