• January 17, 2019

सम्बल गांवों में 10-10 लाख के विकास कार्य- -मास्टर भंवरलाल मेघवाल

सम्बल गांवों में 10-10 लाख के विकास कार्य- -मास्टर भंवरलाल मेघवाल

जयपुर—–सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि अनुजा निगम द्वारा प्रदेश के सम्बल गांवों में 10-10 लाख की लागत के मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्य कराये जायेंगे इन कार्यों पर 55 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। विकास कार्यों के प्रस्ताव जिलों की जिला परिषद के माध्यम से एक माह में प्रस्ताव तैयार कराये जायेंगे।

मास्टर मेघवाल बुधवार को सहकार भवन में स्थित अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं की अधिकारियों से चर्चा कर विस्तार से समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुजा निगम द्वारा एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यागों, सफाई कर्मचारियों के लिए स्वरोजगार के लिए अनेक योजनाऎं संचालित हैं योजना का पात्र लोगों को लाभ मिले इसके लिए योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिला स्तर पर योजनाओं के पात्र लोगों लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर लगाये जायें तथा जिलों में जाकर प्रभावी मॉनिटरिग करें। उन्हाेंने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अनुजा निगम द्वारा जिन लोगों का ऋण माफ किया उनको शिघ्र ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करें।

उन्हाेंने अधिकारियों को 60 दिन की कार्ययोजना तैयार कर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में अनुजा निगम के प्रबन्धक निदेशक श्री विरेन्द्र बांकावत ने अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अनुजा निगम द्वारा एससी/एसटी पोप योजना के अन्तर्गत 10-10 हजार रुपये का अनुदान देकर स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण दिया जाता है।

4 प्रतिशत ब्याज दर पर एवं बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार के लिए ऋण अनुजा निगम द्वारा मुहैया कराया जाता है।

बैठक में अनुजा निगम के महाप्रबन्धक श्री शीशराम चावला व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply