समेकित बाल संरक्षण योजना : 63 निराश्रित बच्चे चिन्हांकित

समेकित बाल संरक्षण योजना : 63 निराश्रित बच्चे चिन्हांकित

सीधी ( -:विजय सिंहः-)  7 जनवरी। कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर महिला सशक्तीकरण विभाग द्वारा आदिवासी अंचल कुसमी के टमसार गांव में समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत् विशेष शिविर का आयोजन किया गया।Kusami Shivir 2 (1)

शिविर में 63 निराश्रित बच्चों के चिन्हांकन के साथ ही विभाग द्वारा संचालित मुख्य मंत्री महिला सशक्तीकरण योजना, बेटी बचाओ अभियान, लाॅडो अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, स्वागत लक्ष्मी योजना, ऊषा किरण योजनाओं का पोस्टर पम्पलेट्स तथा लोक भाषा में गीत संगीत, नृत्य के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका, समग्र स्वच्छ ग्राम पंचायत लुरघुटी की सरपंच श्रीमती अनीता सिंह व टमसार ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती हीराकली सिंह उपस्थित रहीं।

जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी प्रवेश मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना ( फास्टर केयर योजना ) 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के ऐसे बच्चों को संरक्षण प्रदान करने के लिये संचालित की जा रही है जिनके माता – पिता की मृत्यु हो चुकी है या जिनके माता पिता सक्षम नहीं हैं या संकट की स्थिति में हैं तथा बालक की देख रेख की स्थिति में नहीं हैं या ऐसे बालक जिनकी शासकीय या अशासकीय संस्थाओं में देख रेख की जा रही है। फास्टर केयर योजना की मूल भावना यह है कि निराश्रित-बेसहारा बच्चों को पारिवारिक परिवेश में देखभाल के साथ साथ उनकी शिक्षा जारी रखने को प्रोत्साहित करना है।

नवम्बर 2013 से दिसम्बर 2015 तक जिले में 176 निराश्रित बच्चों को इस योजना से लाभांवित कराया जा रहा है। कुसमी में चिन्हांकित 63 बच्चों में से 43 ऐसे बच्चे हैं, जिनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा 20 ऐसे बच्चे चिन्हांकित हुये हैं जिनमें या तो उनकी माँ की मृत्यु हो गई है या पिता का पता नहीं है अथवा पिता की मृत्यु हो गई है और माॅ ने दूसरा विवाह कर लिया है या अन्यत्र चली गई है और बच्चों का परित्याग कर दिया गया है।

2 बच्चियों  प्रियंका सिंह व प्रीति सिंह की परिवरिश बाल विकास परियोजना कुसमी अंतर्गत् आंगनबाड़ी केन्द्र नागपोखर की कार्यकर्ता अनीता सिंह द्वारा किया जा रहा है तथा ग्राम दुमकुरिया की उमा सोनी की परिवरिश बड़ी माॅ द्वारा किया जा रहा है। उमा को जन्म देने के उपरांत माँ छोड़कर शहडोल चली गई थी और वहीं से पिता पर मुकदमा दायर की, फलतः पिता जेल में बंद है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत लक्ष्मी योजना अंतर्गत् कन्या पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ। शिविर में लाडली लक्ष्मी योजना के 38 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर खण्ड चिकित्साधिकारी कुसमी डा. आर.बी.सिंह, हायर सेकण्डरी विद्यालय के प्राचार्य सतेन्द्र प्रताप सिंह, पूव्र सरपंच भदौरा रामानुज पनाड़िया, बीएसी अंगिरा द्विवेदी, समग्र स्वच्छता अभियान के ब्लाक समन्वयक आजाद सिंह, बाल विकास परियोजना कुसमी की पर्यवेक्षक मान कुमारी पनाड़िया, शशी, प्रियंका चतुर्वेदी, ग्राम सुधार समिति के केदार रजक, शौर्या दल के लालता केवट सहित भारी संख्या में स्थानीय जन समुदाय उपस्थित रहा।

 शिविर का आयोजन महिला सशक्तीकरण विभाग की ओर से विकास खण्ड महिला सशक्तीकरण अधिकारी श्रीमती रतन सिंह, श्रीमती माधुरी सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी उमाशंकर गुप्ता, नारायण सिंह द्वारा किया गया था।

संपर्क –   स्वतंत्र पत्रकार ,19 ,अर्जुन नगर , सीधी

 

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply