• October 6, 2016

समृद्ध सांस्कृतिक परपंरा की प्रतीक है सांझी: बिढ़ाण

समृद्ध सांस्कृतिक परपंरा की प्रतीक है सांझी: बिढ़ाण

झज्जर, 6 अक्टूबर। सांझी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा की प्रतीक रही है। अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण,खंड जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह बात जिला सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से वीरवार को आयोजित जिला स्तरीय सांझी प्रतियोगिता की विजेताओं को सम्मानित करते हुए उपायुक्त आर सी बिढ़ाण ने कही। 1

उन्होंने कहा कि प्रदेश स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है और स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रदेश की सदियों से चली आ रही परंपराओं से युवाओं को रूबरू करवाने के लिए खेल,व्यंजन,गिद्दा व घूमड़ नृत्य जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि जिला सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने सांझी प्रतियोगिता आयोजित कर अपनी परंपरा को आगे बढ़ाने का शानदार काम किया है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं को समझने और सीखने का अवसर मिलता है । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अपने पांरपरिक खेलों, खाने के व्यंजनों, नृत्य सहित अनेंक प्रतियोगिता ग्रामीण व खंड स्तर पर करवाने का निर्णय लिया है। इन

प्रतियोगिताओं में महिलाओं व पुरूषों को शामिल किया जाएगा। जिला स्तरीय खेल स्पर्धाओं में भी सांझी प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। उपायुक्त ने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे हरियाणवी परंपरा के अनुरूपकार्तिक स्नान की परंपरा को भी आगे बढ़ाएं।

इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय सांझी प्रतियोगिता में इस वर्ष खासी रूचि नजर आई है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त की पहल पर हर प्रतिभागी को प्रशंसा पत्र एवं उपहार भी विभाग की ओर से दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग प्रति वर्ष जिला स्तर पर सांझी प्रतियोगिता का आयोजन करता है।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में सीएमजीजीए डॉ अनीता, डीपीओ नीना खत्री, कला क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इंद्रपाल खोहाल एवं कला शिक्षक खेमचंद शामिल रहे।

विजेता
जिला स्तरीय सांझी प्रतियोगिता में जिलेभर से 26 प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में परंपरा को रूबरू करवाती हुई काफी मनमोहक सांझी देखने को मिली। छात्राओं,गृहिणियों तथा बुजर्ग महिलाओं ने भी सांझी प्रतियोगिता में भाग लिया।

निर्णायक मंडल ने जिला स्तरीय सांझी प्रतियोगिता मेंं ममता धर्मपत्नी सुखवीर ग्वालीसन पहले, कमलेश देवी धर्मपत्नी श्री ओम झज्जर दूसरे और मंजू पत्नी ओमप्रकाश जसौर खेड़ी को तीसरे स्थान के लिए विजेता घोषित किया।

उपायुक्त ने प्रथम विजेता को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर दो हजार रूपये का नकद पुरस्कार व प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यअतिथि ने अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार और प्रतिभागी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply