- May 9, 2018
समीक्षा -कारण बताओं नोटिस जारी
फिरोजाबाद—जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद को जून -18 मे खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी निरन्तर समीक्षा की जा रही है।
उन्होने बताया कि 8 मई को की गयी समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि विकास खण्ड फिरोजाबाद में चन्द्रवार विकास खण्ड नारखी में डौरी, विकास खण्ड शिकोहाबाद मेें सुजाबलपुर, विकास खण्ड जसराना में कुशियारी, विकास खण्ड एका में कछवाई, विकास खण्ड हाथवंत में खेरगढ़,विकास खण्ड मदनपुर में उजरई , विकास खण्ड अरांव में भदेसरा, विकास खण्ड टूण्डला में टीकरी ग्राम पंचायत के प्रधान स्वच्छ भारत मिशन जो भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है, वो क्रियान्वन में सहयोग न करतेे हुए अपने पद दायित्वों का निर्वाहन नही कर रहे हैं, जिसको गम्भीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत के ग्राम निधि प्रथम पर रोक लगाते हुए पंचायत राज के सुसंगत धारााआे के तहत कारण बताओं नोटिस निर्गत किए गए है, एवं एक हफ्ते के अंदर कार्य सही न होने के स्थिति में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।