298 राजस्व प्रकरणों का समाधान

298 राजस्व प्रकरणों का  समाधान

जयपुर————–करौली-धौलपुर के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने रविवार को बाडी में पूर्व विधायक श्री जसवंत सिंह के निवास पर उनके नेतृत्व में एकत्र आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की तथा इनके समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिये । 

सांसद डॉ. राजोरिया ने सर्किट हाउस, धौलपुर में विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों से आये आम नागरिकों की जन सुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया। बसेडी विधान सभा से आये आम नागरिकों के प्रतिनिधि मण्डल एवं ग्राम पंचायत सरमथुरा से सरपंच गुड्डी मौर्य के नेतृत्व में आये आम नागरिकों के प्रतिनिधि मण्डल की समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये। इस अवसर पर बहादुर सिंह त्यागी भी मौजूद थे।

298 राजस्व प्रकरणों का समाधान

धौलपुर पंचायत समिति मेें बोथपुरा, सैंपऊ पंचायत समिति में कोैलारी में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के शिविरों में 298 राजस्व प्रकरणों का समाधान हुआ है। सीमाज्ञान का 1 आवेदन भी प्राप्त हुआ है। शिविरों में आपसी सहमति से लम्बित और नये राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र ग्रामीणों के इन योजनाओं में आवेदन पत्र भरवाये गये।

बोथपुरा में सहायक कलेक्टर ने 7 प्रकरणों का निस्तारण किया। इनमें धारा 53 में खाता विभाजन के 4, धारा 86 के 2 तथा धारा 88 में खातेदारी घोषणा का 1 प्रकरण है। कौलारी में उपखण्ड अधिकारी ने 6 प्रकरणों का निस्तारण किया। इनमें धारा 86 के 4, धारा 88 में खातेदारी घोषणा तथा धारा 136 में खाता दुरूस्ती का 1-1 प्रकरण है। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों ने 285 प्रकरणों का निस्तारण किया जिनमें बोथपुरा में 201 और कौलारी में 85 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply