समाधान ऑनलाइन : 6 दोषी शासकीय सेवक निलंबित

समाधान ऑनलाइन :  6 दोषी शासकीय सेवक निलंबित

मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने नागरिकों की समस्याओं के समाधान में विलंब करने वाले छह शासकीय सेवक को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीधी जिले की श्रीमती निर्मला साकेत के पति श्री गंगा प्रसाद साकेत की वर्ष 2013 में असामयिक मृत्यु हो गई थी तब से आवेदिका को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में मंजूर बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिली थी। समाधान ऑनलाइन में मामला पहुँचने के बाद आवेदिका को राशि प्राप्त हो सकी।

विलंब के कारण की जाँच करने पर पाया गया कि इसके दोषी दो शासकीय सेवक हैं। कलेक्टर सीधी द्वारा दोषी शासकीय सेवक के निलंबन की कार्यवाही की गई। इसी तरह टीकमगढ़ जिले के श्री गोवर्धन यादव ने बड़े भाई श्री बंदू यादव की सिंचाई के दौरान करंट लगने से आकस्मिक मृत्यु पर कृषक कल्याण योजना में सहायता राशि न मिलने से अवगत करवाया। मुख्य सचिव के निर्देश पर प्रकरण में आवेदक को एक लाख दो हजार की राशि प्रदान करते हुए विलंब के दोषी दो शासकीय सेवक के निलंबन की कार्यवाही कलेक्टर टीकमगढ़ ने की है।

मुख्य सचिव श्री डिसा के निर्देश पर एक अन्य प्रकरण में आज शहडोल की सुश्री तानिया साहू को छात्रवृत्ति और गणवेश की राशि देर से दिए जाने के दोषी हाई स्कूल प्राचार्य और हायर सेकेंडरी प्राचार्य को आयुक्त लोक शिक्षण ने निलंबित करने के आदेश दिए। समाधान ऑन लाइन में आज छतरपुर जिले के श्री नंदकिशोर शिवहरे के आवेदन पर ग्राम दोनी में पेयजल समस्या के समाधान की कार्यवाही हुई।

राजगढ़ की श्रीमती कमला बाई के आवेदन पर प्रसूति सहायता की राशि प्रदान की गई। मुख्य सचिव ने इस प्रकरण का समाधान करवाते हुए निर्देश दिए कि योजना में कर्मकार मंडल के पंजीकृत सदस्य को लाभ देने के लिए परिवार की परिभाषा में पत्नी के साथ ही पुत्र और बहू को भी शामिल किए जाने संबंधी संशोधन किया जाए।

समाधान ऑनलाइन में ग्वालियर जिले के श्री सौरभ सक्सेना, भोपाल के श्री हरशरण सिंह, सिंगरौली जिले के श्री रामचरण साहू, विदिशा के श्री लक्ष्मीनारायण, झाबुआ जिले की श्रीमती लालकुंवर और बुरहानपुर के श्री देवीदास वाघ के प्रकरण में समाधान की कार्यवाही करवाई।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply