समाधन दिवस में 86 शिकायतों मेें से 3 का निस्तारण

समाधन दिवस  में  86 शिकायतों मेें से 3 का  निस्तारण

फिरोजाबाद (विकासपालिवाली)———- जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील शिकोहाबाद में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधन दिवस आयोजित किया गया।
1
सम्पूर्ण समाधन दिवस के दौरान कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिनमेें से 3 को मौके पर निस्तारण करते हुये शेष शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित किये जाने के दिशा निर्देश के साथ सम्बन्धित विभागो को अन्तरित कर दिया। सम्पूर्ण समाधन दिवस के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा कैंप लगाकर मौके पर ही विकलांगों के परीक्षण कर 25 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गये।

सम्पूर्ण समाधन दिवस में जिलाधिकारी ने आये हुये फरियादियों को एक – एक करके सुना और प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को अन्तरित करते हुए एक सप्ताह मे निस्तारित किये जाने के दिशा निर्देश दिये ।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधन दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्व निस्तारण न किये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।

सम्पूर्ण समाधन दिवस के दौरान ग्राम पृथ्वीपुर , हाथवन्त के निवासियोें ने गांव में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का सर्वसम्मति से नियमानुसार आवंटन किसी अन्य कोटेदार को करने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने डीएसओ को जांच कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मोहल्ला कटरा मीरा निवासी किशोर कुमार, विजय बहादुर ने विद्युत पोल अधिक झुका व तार ढीले होने कि शिकायत करते हुये इसे ठीक कराने का अनुरोध किया। सलीम मास्टर ने छोटी गलियों में रहने वालोें के लिये पाइप लाइन डलवाने का अनुरोध किया। जिसे जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी शिकोहाबाद और एक्सईएन जल निगम को सयुक्त रूप से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अन्तरित कर दिया।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार ने पुलिस सेे सम्बन्धित शिकायतों को सुनकर उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अशोक कुमार, बीएसए सच्चिदानंद सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डा0 एसके दीक्षित, एसडीएम अम्बरीश कुमार बिन्द, तहसीलदार दीपक कुमार, सीओ संजय कुमार, एसओ अनिल कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजुद रहें।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply