- November 26, 2014
समाज के विकास में महिला शिक्षा आवश्यक – उच्च शिक्षा मंत्री
जयपुर – उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि समाज के विकास एवं उन्नति के लिये महिलाओं का शिक्षित होना आवश्यक है। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में स्व. ब्रहमचारिणी कमलाबाई के योगदान से प्रेरणा लेकर अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिये।
शिक्षा मंत्री सोमवार को श्रीमहावीरजी में श्री दिगम्बर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय समिति द्वारा कमलाबाईजी की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति ग्रंथ विमोचन एवं सुमेरचंद जैन सभागार के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षित होगी तो परिवार शिक्षित होगा जिससे समाज की नींव मजबूत होगी। शिक्षित महिला समाज में अच्छे गुणों का विकास करने में सहायक होती है तथा किसी भी परिस्थिति में उनका सामना करने में सक्षम होती है।
उन्होंने संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि संस्कृृत भाषा हमारी प्राचीन भाषा है जिसकी बालक-बालिकाओं को शिक्षा के प्रारंभिक स्तर से शिक्षा देनी चाहिये। उन्होंने महिला शिक्षा के लिए स्व. कमला बाई जी के योगदान की सराहना करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार गोधा,एडीएम श्री अतरसिंह मेवला एवं अति. पुलिस अधीक्षक विश्नाराम विश्नोई उपस्थित रहे।