समाजवादी पार्टी की गाजीपुर से शुरू होने वाली विजय रथयात्रा 17 नवंबर से

समाजवादी पार्टी की गाजीपुर से शुरू होने वाली विजय रथयात्रा 17 नवंबर से

लखनऊ —- समाजवादी पार्टी की गाजीपुर से शुरू होने वाली विजय रथयात्रा 17 नवंबर को निकलेगी। यह यात्रा गाजीपुर के पखनपुर गांव से शुरू होकर एक्सप्रेस वे के जरिए लखनऊ तक आएगी। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसभा होगी। इसकी तैयारी कर ली गई है।  एक तरह से यह एक्सप्रेस वे पर रोड शो की तरह होगा।

समाजवादी पार्टी की ओर से 16 नवंबर को गाजीपुर में जनसभा की इजाजत मांगी गई थी। यहां से आजमगढ़ जाने का कार्यक्रम था, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। सोमवार को पार्टी के प्रतिनधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इसके बाद भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हवाला देकर जनसभा की इजाजत नहीं दी गई।

इस सभा के लिए 17 नवंबर के लिए इजाजत दे दी गई । ऐसे में सपा की 17 नवंबर को गाजीपुर के पखनपुर से विजय रथयात्रा निकलेगी। यहां जनसभा होगी। मऊ, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी होते हुए विजय रथयात्रा लखनऊ पहुंचेगी।

रथयात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। हर जिले में सपा अध्यक्ष जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply