• February 5, 2019

समाचार परिक्रमा की 36 वीं कड़ी —-निजी प्रैक्टिस पर हस्तक्षेप करना उचित नहीं —–पटना हाइकोर्ट

समाचार परिक्रमा की 36 वीं कड़ी —-निजी प्रैक्टिस पर  हस्तक्षेप करना उचित नहीं —–पटना हाइकोर्ट

>> सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने से इंकार –यह सरकार को ही तय करना है कि सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों को निजी प्रैक्टिस करने देना है या नहीं. इसमें हाइकोर्ट किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप करना उचित नहीं समझता है—–पटना हाइकोर्ट
*************************
@narendramodi मुझे भी गुजरात में 9-9 घंटे तक बिठाकर दिल्ली से आई एजेंसियां पूछताछ करती थीं। तब मैंने एक बार भी नहीं कहा था कि दिल्ली से आने वाली एजेंसियों को आने नहीं दूंगा:

@PiyushGoyal भारतीय रेल, सुविधा बेशुमार, नौकरियों की बहारः रेलवे में 1.5 लाख नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया जारी है, अब अगले दो सालों में लगभग 2.5 लाख नौकरियों के अवसर युवाओं को मिलने जा रहे हैं, जिसमें गरीब सवर्णों के लिये भी आरक्षण होगा।

@yadavakhilesh- आज सुबह जब भारत के मध्यम वर्ग की आंखें खुलीं तो वो सच में खुल गईं और उन्होंने पाया कि पेट्रोल और गैस की महँगाई के बीच जो कुछ राहत उन्हें कल बजट में दिख भी रही थी, वो झूठी आंकड़ेबाजी है, हिसाब निकालने पर सच में एक परिवार के हिस्से में 1 महीने में सौ-दो-सौ की भी बचत नहीं हो रही है.
*************************
उड़ान पर भारत के प्रधान–
—————————————————

480 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग सहित –जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के लिए 12000 करोड़ की परियोजनाओं की नींव—-नौ मेगावॉट की डाह जलविद्युत परियोजना और 220 किलोवॉट के श्रीनगर-ऑल्सतेंग-द्रास-करगिल-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम का लोकार्पण—–विजयपुर और अवंतीपोरा में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की आधारशिला—– -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

************************* मध्यप्रदेश *************************

>> ”वेटलैण्डस एण्ड क्लाइमेट चेंज” पर केन्द्रित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र — दुर्भाग्य यह है कि हमारे जलीय संसाधन दिनों-दिन नष्ट और प्रदूषित हो रहे हैं— दुनिया में पानी को लेकर तीसरे विश्व युद्ध के हालात—पर्यावरण एवं लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा

>> रबी सीजन में अभी तक 92 दिन बिजली की माँग 12 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज — एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल

>> चचाई, सारणी एवं बाणसागर विद्युत गृह पुरस्कृत–सतपुड़ा ताप विद्युत गृह-चार को गुणवत्ता में श्रेष्ठ वृद्धि के लिए दो लाख रूपए के साथ एक चलित शील्ड प्रदान — प्रमुख सचिव, ऊर्जा एवं एमपी पावर मैनेजमेंट के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल

>> प्रोफेसर्स की शिकायतों की सुनवाई के लिये विश्वविद्यालय स्तर पर जन-अदालत आयोजित की जायेंगी—उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी

>>जय किसान ऋण माफी योजना लागू करने के पारदर्शी तरीके से बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले कर्मचारी या हितग्राही पर तत्काल एफ.आई.आर.दर्ज ।

>> देश में स्वाइन फ्लू के लिए भोपाल के गांधी मेडीकल कॉलेज में लगभग 23 करोड़ की राशि से वायरोलॉजी लैब स्थापित।

>> प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में 29 जनवरी की शाम तक 80.32% किसानों के आवेदन। योजना के तहत कुल 55 लाख 61 हजार 712 ऋण खाता धारक किसानों में से 44 लाख 67 हजार 40 ऋण खाता धारक ।

>> लोकसभा चुनाव में धन-बल का उपयोग रोकने के लिये सघन निगरानी रखी जाये—अभ्यर्थियों के लिये व्यय सीमा 70 लाख रूपये निर्धारित——मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव

> राष्ट्रीय गरिमा अभियान के बैनर पर ‘गरिमा यात्रा’ पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की —यौन हिंसा की शिकार महिलाओं और बच्चों को न्याय दिलाने और इस घिनौने अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिऐ सरकार शीघ्र ही रणनीति तैयार करेगी

************************* राजस्थान
*************************
>> पंचायत समिति प्रतापगढ़— 141 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) के अन्तर्गत आवास निर्माण एवं उपयोग हेतु 6,096,0000 राशि अवमुक्त।

>> जयपुर—स्नातक पुरूष बेरोजगारों को 3000, महिला तथा विशेष योग्यजन बेरोजगारों को 3500 रू. बेरोजगारी भत्ता
——राज्य सरकार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है— – मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत

>> दिमाग से भय निकाले, स्वाइन फ्लू की दवा टैमीफ्लू–मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वी के जैन

>> स्वच्छ भारत मिशन — शौचालय निर्माण की बकाया राशि का भुगतान 15 फरवरी तक सुनिश्चित करें—–मुख्य सचिव श्री डी0बी0 गुप्ता

>> कानून, शासन, प्रषासन और जनता सभी को एक छत के नीचे खड़े होकर सेहतमंद राजस्थान की परिकल्पना को साथ मिलकर साकार करेंगे —- प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा

************************* उत्तरप्रदेश *************************

>> नक़लविहीन परीक्षा करने में किसी प्रकार का समझौता नहीं , नक़ल माफिया और नकालची को पहचान कर कार्यवाई करें — मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

>> मुरादाबाद — 2017 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन में ठाकुरद्वारा से सपा विधायक नवाब जान कोर्ट में तलब —उपजिलाधिकारी अनीता सिंह

>> आगरा———–स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2019 — आगरा व मथुरा नगर निगम का डंका। आगरा को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) पर डबल प्लस का तमगा

>> वाराणसी — अनुमानित 100.65 करोड़ रुपये की कज्जाकपुरा आरओबी मंजूर—राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी

>> गाजीपुर —- 600 वर्ष पुराना बरगद पेड़ नौ बिस्वा क्षेत्रफल में फैलीं हुई है.

>>मेरठ — एमआइटी में रोजगार मेले के अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री और बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि साढ़े चार सालों में देश के दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। 13 करोड़ लोग मुद्रा लोन लेकर रोजगार कर रहे हैं। सभी को मिलाकर 10 करोड़ लोग रोजगार से जुड़ चुके हैं।

>> प्रयागराज –सर्वे का अधिकार देने की मांग— कई सामग्रियों के टैक्स घटने के बावजूद कंपनियों और कारोबारियों ने कम मूल्य पर उस वस्तु को नहीं बेच रहा है—– इस पर जीएसटी काउंसिल ने अफसरों को कार्रवाई करने का अधिकार देते हुए कहा है की — ‘मुनाफाखोरी” की शिकायत पर वह कंपनियों और दुकानों का सर्वे कर सकते हैं। यदि गड़बड़ी मिलती है तो उनके रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर दिए जाएं——————— वाणिज्यकर विभाग

>> वाराणसी — आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में सूक्ष्मजीवों की 150 प्रजातियां मिली हैं, जो मिट्टी-पानी में मौजूद भारी धातुओं और रसायनों को हजम करने में माहिर हैं — -डॉ. रेणु, प्रधान वैज्ञानिक, राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो, कुशमौर, मऊ, उप्र

>> लखनऊ — प्राधिकरण जानकीपुरम और शारदा नगर में 2500 पीएम आवासों का निर्माण– एलडीए प्रधानमंत्री आवासों का 80 फीसद निर्माण पूरा होने के बाद ही आवंटन करेगा

>> गोरखपुर — जिला महिला अस्पताल परिसर में बने सौ बेड के मैटरनिटी विंग, एयरफोर्स स्टेशन के पास बने सौ बेड के टीबी व सामान्य अस्पताल, तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बने मिनी पीडियाट्रिक यूनिट का उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा की —रिवाइज इस्टीमेट के नाम पर योजना की लागत बढ़ा कर जनता के धन को चंद लोग लूट-खसोट करने में लिप्त थे –

–पिछली सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर दिया था —–स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा की —वर्ष 2017 में जहां 655 बच्चों की मौत हुई थी वहीं पिछले वर्ष 250 बच्चों की मौते हुई । जो बच्चे बचे हैं उनके घर वालों से पूछिए तो वह बताएंगे कि अच्छे दिन आए या नहीं।

>> प्रयागराज — कुंभ— संगम तट पर त्रिवेणी में डुबकी लगाते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से संगम किनारे का किला प्रदेश सरकार को दान करने की अपील की.———गंगा मइया की कसम खाकर कहता हूं कि जनता सपा की सरकार बनवाए तो हम जाति के आकड़े सार्वजनिक करेंगे——- अखिलेश यादव

>> मेरठ — बुनकरों के उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए एनएचडीपी के तहत हापुड़ में हथकरघा क्लस्टर स्वीकृत । इसमें 13 गांवों के 240 बुनकरों की हथकरघा समिति मै. हथकरघा प्रोजेक्ट रामगढ़ी गठित ।

>> हमीरपुर —अवैध खनन सपा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी,से पूछताछ जारी –सीबीआई

>> बरेली : सौ बीघा जमीन को फर्जी आदेश के बूते हड़पने का पर्दाफाश दो आरोपी गिरफ्तार और छः की गर्दने फंसे।

************************* बिहार *************************

>> मधुबनी—प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की परफारमेंस फिसड्डी पर 63 ग्रामीण आवास सहायकों में से 18 ग्रामीण आवास सहायक बर्खास्त–पांच प्रखंडों अंधराठाढ़ी, बासोपट्टी, लदनियां, मधेपुर एवं घोघरडीहा के बीडीओ से स्पष्टीकरण :—— 47,629 के विरूद्ध 46,699 आवास निर्माण हेतु लाभुकों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जबकि 44,653 लाभुकों को प्रथम किस्त, 23,036 लाभुकों को द्वितीय किस्त तथा 7,151 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है। लेकिन अब तक महज 8,115 लाभुकों द्वारा ही आवास निर्माण कार्य पूर्ण ——— जिला विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह

>> हर पंचायत में पांच हॉट स्पॉट . इसकी स्थापना तीन सरकारी भवनों, एक-एक पंचायत भवन व भीड़-भाड़ वाली जगह पर होगी. इससे एक किलोमीटर के दायरे में हाइ स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. भारत नेट के माध्यम से हाइ स्पीड ब्रॉड बैंड इंटरनेट सेवा के लिए दूसरे चरण में शेष बचे 180 प्रखंडों के 2692 पंचायतों में सात सौ करोड़ की लागत से ऑप्टीकल फाइबर बिछाने का काम जून 2019 में तक। हर सेंटर को पांच सौ रुपये बिजली व तीन हजार रुपये ऑप्टीकल फाइबर के रखरखाव के लिए हर माह दिये जा रहे हैं—-सुशील कुमार मोदी , उपमुख्यमंत्री।

>> दरभंगा व भागलपुर में नौ फरवरी को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया का शुभारंभ—केंद्रीय सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री मंत्री रविशंकर प्रसाद

>> अंतरिम बजट — .बिहटा-औरंगाबाद नयी रेल लाइन के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित –रेल लाइन की लंबाई 118.45 किलोमीटर है

>> नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत ‘‘पूर्णियाँ आयोजना क्षेत्र’’, ‘मुंगेर आयोजना क्षेत्र’’ ‘‘दरभंगा आयोजना क्षेत्र’’, ‘‘छपरा आयोजना क्षेत्र’’ तथा ‘‘बेगसू राय आयोजना क्षेत्र’’ की घोषणा की स्वीकृति

>> 2017 में बाढ़ से प्रभावित 38 लाख परिवारों को 6 हजार रूपये की राशि सीधे उनके खाते में उपलब्ध करवाई गई।

>> बिहार स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क, सहज तकनीक योजना एवं पंचायत स्तर पर सी0एस0सी0 (कॉमन सर्विस सेंटर) को इंडिया नेट के साथ सम्बद्ध कर डिजिटल सेवायें उपलब्ध कराए जाने के लिए बधाई देता हूँ ——केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद

>> किशनगंज : भवन विहीन पंचायत —जिले के सभी 126 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण नहीं। अब तक 21 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण । बांकी 105 पंचायतों के लिए जमीन की खोज। 21 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित।

>> गोपालगंज— अगर किसी मतदान केंद्र पर 1400 या इससे अधिक मतदाता हैं तो वहां सहायक मतदान केंद्र बनाये जायँ –चुनाव आयोग
गोपालगंज : सावधान ट्रैक्टर लूटेरों से —- शहर के बंजारी मोड़ के समीप स्थित गैराज में दरभंगा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर 22 ट्रैक्टर जब्त ।

>> दरभंगा— ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुल तेरह विषयों में 279 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों व पीजी विभागों में स्थापित किया गया।

>> दरभंगा — पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ग्यारहवें सिविल सेवा दिवस पर बेहतर सेवा के लिए सम्मानित 2011 बैच के आइएएस डॉ.त्यागराजन —दरभंगा के जिला अधिकारी।

>> बांका— डीएन सिंह कॉलेज की जमीन पर तीन करोड़ की लागत से 200 बेड का कॉलेज छात्रावास —- जिला कल्याण पदाधिकारी

>> भागलपुर— तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में 16 छात्रों स्मृति पदक (गोल्ड मेडल). 2013-15 के मास्टर ऑफ इतिहास परीक्षा में प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले अभिनंदन कुमार यादव , कमल कृष्ण वसु स्मृति पदक ।

>>पटना – वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा पर नारी पड़ेगी भारी — जिलों में कम से कम चार नारी सशक्तीकरण केंद्रों पर सिर्फ महिलाएं वीक्षक, पुलिस और दंडाधिकारी तैनात

>> पटना– केंद्र की तरह बिहार में भी शिक्षा और सरकारी नौकरियों में सवर्णों को 10% आरक्षण—साथ ही कैबिनेट की बैठक में 58 प्रस्तावों की स्वीकृति।

>> पटना : राज्य के नौ जिलों में सड़कों के निर्माण और उसके रखरखाव के लिए करीब साढ़े दस अरब रुपये की मंजूरी. इन जिलों में पटना, गया, भोजपुर, नवादा, अरवल, भभुआ, पूर्वी चंपारण, दरभंगा और समस्तीपुर —पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव

>> कटिहार : सात राज्यों को जोड़ने वाले एनएच 31 से जुड़े कोसी सड़क सेतु कुर्सेला का नौंवा पाया के ऊपर सड़क पुल के छह इंच धंसने से भारी वाहनों के परिचालन पर तत्काल रोक

>> खगड़िया —-209 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन बंद —— 18000 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय की मांग——– 14 सूत्री मांगों को लेकर सरकारी विद्यालयों में कार्यरत 3600 रसोईयों की हड़ताल 27वें दिन जारी

>> सिवान—-जलालपुर चंवर में जहरीले घास चरने से करीब दो सौ भेड़ों की मौत-

>> कैमूर — जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों की संपत्ति का विवरण उपलब्ध कराने के लिए निर्देश के बावजूद 53 डीडीओ ने व्यौरा जमा नहीं करवाए जिसके कारण वेतन पर रोक लगाईं गई है।

>> कैमूर — नाबालिग को झांसा देकर यौन शोषण करने वाले युवक को 15 वर्ष सश्रम कारावास साथ ही पीड़िता को देने के लिए 50 हजार अर्थदंड । दंड की राशि नहीं देने पर अभियुक्त को छह माह की अतिरिक्त सजा ——जिला व्यवहार न्यायालय के एडीजे प्रथम सह पास्को के विशेष न्यायिक पदाधिकारी रामरंग तिवारी

>मधुबनी — अब पंचायत समिति सदस्य ,मुखिया, विधायक, सांसद तथा एमएलसी की तर्ज पर अपने क्षेत्र के ग्रामीण सड़कों की मरम्मत व निर्माण के लिए अधिकृत — जिला पदाधिकारी

>> पूर्णिया——— सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में प्रमंडल की स्थिति चिंताजनक -प्रमंडल के चारों जिले के डीएम सात निश्चय योजना का कार्यान्वयन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें और रैंकिंग में 15 दिनों के अंदर सुधार लाएं—–प्रमंडल की आयुक्त एन. सफीना

>> गया —– आपका प्रशासन आपके द्वार— प्रखंड के मखदुमपुर में विभिन्न विभागों के शिविरों में 1708 आवेदनो में से 1052 मामल निष्पादित। शेष मामलों का निष्पादन 10 दिनों के अंदर ———

>> भागपुर —मेडिकल कॉलेजों में वीडियो कांफ्रेंसिंग और अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटर से लाइव टेलीकास्टिंग -तैयारियां शुरू।

>> स्थानांतरण बोर्ड की बैठक — चुनाव आयोग के निर्देश पर रेंज में तीन साल पूरा करने वाले इंस्पेक्टर से लेकर दरोगा स्तर के कुल 96 पदाधिकारियों का रेंज तबादला -बोर्ड में नौ इंस्पेक्टर, दो प्रारक्ष इंस्पेक्टर (प्रशिक्षण), 70 दारोगा, 15 प्रारक्ष दारोगा (प्रशिक्षण) का तबादला——— -डीआइजी विकास वैभव

>> भागलपुर — अतिथि व्याख्याताओं की दयनीयता पर मलहम पट्टी–मानदेय 12 हजार और प्रत्येक कक्षा के लिए 250 रुपये से अब बढ़ाकर प्रति कक्षा 15 सौ रुपये और 50 हजार रुपये प्रति माह अधिकतम मानदेय— सचिव रजनीश जैन,यूजीसी

>> मुजफ्फरपुर— लोकसभा चुनाव में पहली बार जिले के 18 हजार से अधिक नये युवा वोट डालेंगे।

>> बिहार लाइव स्टॉक प्लान के लांच के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि— राज्य में पशु विज्ञान केंद्र खोले जायेंगे—- पशु चिकित्सकों को एमबीबीएस चिकित्सकों की तरह वेतन देने की योजना

>> भागलपुर –सृजन घोटाला— बिहार प्रशासनिक सेवा की अधिकारी जय श्री ठाकुर गिरफ्तार– सीबीआई

>> बांका — 865 दिव्यांग लाभुकों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से वितरित किए जाएंगे— डीएम कुंदन कुमार

>> दरभंगा –पुलिस ने 997 आरोपितों ,समस्तीपुर 226 और मधुबनी में 185 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई।

>> वाहन चेकिंग में दरभंगा ने 4 लाख 93 हजार 3 सौ रुपये बतौर जुर्माना, समस्तीपुर ने 76 हजार 7 सौ और मधुबनी ने 46 हजार 4 सौ रुपये की वसूली की।

>> दरभंगा की पुलिस ने 27 कारोबारियों को गिरफ्तार 1563.545 लीटर शराब बरामद की है।

>> समस्तीपुर में 18 कारोबारियों को गिरफ्तार कर 1528.935 लीटर और मधुबनी की पुलिस ने 40 कारोबारियों को गिरफ्तार कर 198.540 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल– डीआइजी क्षत्रनील सिंह

>> फर्जीवाड़ा — पूर्णिया में नकली एसपी तो मधुबनी बाबूबरही में डाकघर से 1 करोड़ 66 रूपये की निकासी।

>> खगड़िया— देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (बरौनी डेयरी) के अधीन महेशखूंट में 45 करोड़ की लागत से पशु आहार निर्माण कारखाना का शिलान्यास ——- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

************************* हरियाणा *************************

>> चंडीगढ़ — पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद –16 पुलिस स्टेशनों में 1957 नए पदों के सृजन की स्वीकृति—हाउसकीपिंग के लिए भी 60 पदों को मंजूरी

>>करनाल –मतदाता सूचियों का प्रकाशन, 17,841 नए मतदाता

>> प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पात्र लाभार्थियों को लेटर आफ इंटरेस्ट प्रमाण पत्र वितरित —विधायक नरेश कौशिक

>> करनाल——- ना पैसा चला ना पर्ची, केवल योग्यता के आधार पर हुई भर्ती—4 साल में करीब 54 हजार युवाओं को रोजगार—— ओएसडी अमरेन्द्र सिंह
बहादुरगढ़ — जनसम्पर्क विभाग लोकशैली में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुँचा रही है—डीआईपीआरओ सतीश कुमार

>> कन्या भ्रूण हत्या गैरकानूनी होने के साथ-साथ मानवता के लिए बड़ा अपराध है –हम इसें मिलकर रोकेंगे : सोनल

>> झज्जर –जिला में 798 मतदान केंद्र, 12,044 नये मतदाता, कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख, 97 हजार 473 —उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनल गोयल

>> सिरसा –डबवाली नंदीशाला को हर माह एक लाख रुपये सहायता देने की योजना

>> चंडीगढ़— 20 लाख 68 हजार किसान ऐसे है, जो 39 हजार 174 करोड़ रुपये के कर्ज तले दबे हुए है— अंतरिम बजट से हरियाणा के 11 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दायरे में —

>> बहादुरगढ़ — जीवन ज्योति अस्पताल के तीन चिकित्सकों को दो-दो साल की सजा व दो-दो हजार रुपये का जुर्माना—न्यायाधीश ने तीनों दोषियों को सजा सुनाते हुए टिप्पणी कि की — एक चिकित्सक होने के नाते पीड़ित को तुरंत आवश्यक इलाज मुहैया कराना चाहिए था लेकिन इन तीनों चिकित्सकों ने इलाज में घोर लापरवाही बरती, जिसके परिणाम स्वरूप किशोर की मौत हुई।

>> गुरुग्राम –साइबर सिटी के 35 वार्डो में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दावों की घर-घर जाकर जांच

>> पानीपत— अंतरराज्यीय एटीम लूट गिरोह——–पंजाब के जालंधर के न्यू गणेश नगर का इंद्रजीत उर्फ नीतू (47) दसवीं फेल है और वेल्डिंग मैकेनिक –पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एटीएम लूट की 35 वारदात परिणाम तक पहुँचाया ।

>>फतेहाबाद — स्वास्थ्य विभाग ने 150 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सभी जिलों को हस्तगत की है। अंबाला 11,भिवानी-10,फतेहाबाद- 10,हिसार- 10,मेवात 10,करनाल 09,नारनौल 09,कैथल 08,कुरुक्षेत्र 08,पलवल 08,सिरसा 07,यमुनानगर 07,जींद 06,गुरुग्राम 05,झज्जर 05,पानीपत 05,पंचकूला 05,रेवाड़ी 05,रोहतक 05,सोनीपत 05, फरीदाबाद 02

>>पानीपत — सड़क के खटखटाहट ने मुख्यमंत्री खट्टर के गाडी को खटका तो इंजिनियर को लगा फटका— सही कहावत है — जाकों पैर न फ़टे बेबाई सो का जाने पीऱ पराई

>> यमुनानगर– फसल की जानकारी के लिए -वेबसाइट www.kharid.in , मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल —किसान स्वयं भी पंजीकरण कर सकता है और सीएससी सेंटर पर भी करवा सकता है। 60 हजार किसानो में अब तक करीब 15 हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण।

>> बहादुरगढ़ –अटल मिशन फॉर रीजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमृत) योजना — शहर की पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के कार्य का वर्क आर्डर जारी—30 करोड़ रूपये से करीब 30 कालोनियों में ही करीब 105 किलोमीटर पाइप लाइन दबाना है —60 हजार लोगों को शुद्ध पयेजल —- नगर परिषद

>> फरीदाबाद — उत्कृष्ट कार्य करने पर थाना सेक्टर-55 प्रभारी नरेंद्र सिंह सांगवान को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति अवार्ड

************************* उत्तराखंड *************************

>> चम्पावत : उपभोक्ताओं द्वारा सिलेंडर नहीं भरवाये जाने के कारण केंद्र सरकार के उज्जवला योजना के करीब 30 प्रतिशत गैस कनेक्शन बंद —

>> बागेश्वर : -सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक और निर्वाचन के समय 24 घंटे सात दिनों तक उपलब्ध– निर्वाचन संबंधित जानकारी और सुझाव के लिए 1950 टोल फ्री नंबर- — जिलाधिकारी रंजना राजगुरु

>> काशीपुर: इलेक्ट्रॉनिक्स वेस्टेज जलाने के कारण 14 फैक्टरियां सील —प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

>> हल्द्वानी : 725 करोड़ रुपये की प्राथमिक डीपीआर— नैनी झील के संरक्षण के लिए खैरना में बैराज बनाने के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति

>> गोपेश्वर—— निजमूला घाटी में दो वर्षों से आवागमन की सुविधा बांस बल्लियों पर

>> देहरादून –यूरोप की मिल्कियत कहा जाने वाले1500 से 2500 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाने वाले ट्यूलिप का फूल अब उत्तराखंड में

>> अल्मोड़ा — हैस्को देहरादून और अमन संस्था द्वारा चयनित 32 किसानों को पिरूल से जैविक ईधन बनाने का प्रशिक्षण

>> देहरादून –भवन कर के दायरे में विधानसभा एवं सचिवालय — टैक्स वसूल करेगा — नगर निगम।

>>पिथौरागढ़वासी —अस्थाईपुल और सरकारी गरारी के भरोसे— गोरीपार की दारमा, व्यास, गोरीछाल, तल्ला जोहार, डीडीहाट तहसील — एक कदम काल के गाल में तो वही कदम अस्पताल में।

>> मामला क्षेत्र परिसीमन का — ब्लाक प्रमुख चंदन सिंह पंवार को राहत — नये कानून से निर्वाचित क्षेत्र म्यूनिसपल क्षेत्र में सम्मिलित –सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं अंतरिम रोक।

>> उधमसिंह नगर —एक करोड़ 83 लाख 50 हजार की राशि गौरा देवी कन्याधन योजना में आवंटित –367 छात्राएं लाभान्वित।

>> बागेश्वर –ओडीएफ अभियान खोखला — 944 घरों में शौचालय नहीं। बागेश्वर में 282, कपकोट में 537 , गरुड़ विकास खंड में 125 शौचालय विहीन परिवार हैं।

************************* हिमाचलप्रदेश *************************

>> वकील से नाराज न्यायाधिपति —- पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अधिवक्ता द्वारा सुनवाई के लिए दबाव बनाने पर न्यायमूर्ति नज्मी वजीरी ने कहा कि मैं आज ही सुनवाई क्यों करुं, आखिर इसमें विशेष क्या है।

>> शिमला : सिचाईं एवं जनस्वास्थ्य (आइपीएच) विभाग द्वारा 13429 पदों को समाप्त करने की अनुशंसा को आइपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने ठुकराई। मंत्रिमंडल में बहस की मांग –कहावत सही है –लिखना आता है , नहीं। पोतना आता है , तो दोनों हाथों से।

>> कुल्लू : जिला में लगभग 2,99,286 मतदाता लोकसभा चुनाव में 700 ईवीएम में अपना मत बंद करेंगे।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply