• February 27, 2018

समस्याओं से जूझते पृथ्वीराज नगर अब संज्ञान में

समस्याओं से जूझते पृथ्वीराज नगर अब संज्ञान में

जयपुर——– स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में पृथ्वीराज नगर में बसी कॉलोनियों में सीवर, पेयजल, सड़क ड्रेनेज सिस्टम एवं विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सभी कार्य चरणबद्ध तरीके से करवाए जा रहे हैं।

श्री कृपलानी ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पृथ्वीराज नगर योजना क्षेत्र की अनुमोदित योजनाओं में सीवर लाइन का कार्य मुख्य सीवर लाइन एवं सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट उपलब्ध होने के पश्चात् ही सम्पादित किया जा सकता है।

श्री कृपलानी ने कहा कि पृथ्वीराज नगर एवं आस-पास के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए प्राथमिक परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई एवं परियोजना क्रियान्वयन पर संभावित वृहत्त धनराशि के मध्यनजर प्राधिकरण द्वारा वित्तीय संस्था से ऋण प्राप्त करने के साथ-साथ प्राधिकरण स्तर पर वित्तीय स्त्रोत के लिए अन्य विकल्प तलाश करने के प्रयास किये गये।

चूंकि सम्पूर्ण योजना क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था एवं आबादी घनत्व सीवरेज योजना सम्पादन के मापदण्ड के अनुरूप नहीं है। इस क्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग स्तर पर शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति के मानक के अनुरूप करने के लिए परियोजना तैयार कर क्रियान्वयन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

पृथ्वीराज नगर क्षेत्र की योजनाओं में सीवरेज कार्य भी योजनाओं में आबादी घनत्व के बढ़ने के अनुरूप ही चरणबद्ध तरीके से किया जाना प्रस्तावित है।

पृथ्वीराज नगर योजना क्षेत्र में सीवरेज कार्य के लिए प्रथम फेज में लगभग 500 करोड़ रुपए की आवश्यकता अनुमानित है। जयपुर विकास प्राधिकरण की वर्तमान स्थिति के मध्यनजर इतनी बड़ी राशि के विकास कार्य एक योजना क्षेत्र पर करवाये जाने सम्भव नहीं है।

लगभग 50 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष की राशि व्यय कर सीवरेज कार्य चरणबद्ध तरीके से सम्पादित करवाये जाने संभावित है, जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में एसटीपी/आउट फॉल सीवर एवं तत्पश्चात् आन्तरिक सीवरेज कार्य सम्पादन संभावित है।

श्री कृपलानी ने कहा कि पृथ्वीराज नगर योजना क्षेत्र में बीसलपुर परियोजना से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार स्तर पर लिये गये निर्णय अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से कार्य किया जाना है।

प्राधिकरण द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को इसके लिए 27 मार्च 2015 को 60 करोड़ रुपए हस्तान्तरित किए जा चुके है। गत वर्ष 12 सितम्बर को तकनीकी समिति की बैठक में पृथ्वीराज नगर एवं आस-पास के सम्पूर्ण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए 854.22 करोड़ की परियोजना (प्रथम चरण) तकनीकी रूप से अनुमोदित की जा चुकी है तथा वर्तमान में आवश्यक वित्तीय संसाधनों के लिए प्रक्रियाधीन है।

श्री कृपलानी ने बताया कि योजना क्षेत्र के लिए मुख्य डे्रनेज सिस्टम निर्माण के क्रम में 20 करोड़ रुपए (प्रथम चरण) स्वीकृत किए गए है। विस्तृत सर्वेक्षण के बाद कार्य सम्पादन किया जाना प्रस्तावित है।

श्री कृपलानी ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 177 योजनाओं का अनुमोदन किया जा चुका है, जिनमें 166 अनुमोदित योजनाओं में सड़क निर्माण पूर्ण करवा दिया गया है तथा शेष 11 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है।

श्री कृपलानी ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना क्षेत्र के अन्तर्गत अनुमोदित योजनाओं की मुख्य सड़कों पर विद्युतीकरण का कार्य सड़क विस्तारीकरण एवं निर्माण में बाधक विद्युत लाइनों को आवश्यकतानुसार स्थानान्तरित करवा दिया गया है।

शेष योजनाओं में मुख्य सड़क निर्माण एवं सड़क विस्तारीकरण में बाधक विद्युत लाइनों को आवश्यकतानुसार स्थानान्तरित करने का कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply