समस्याएं सुनीं: निराकृत कर उन्हें सूचित करने के आदेश – कलेक्टर शिखा राजपुत तिवारी

समस्याएं सुनीं: निराकृत कर उन्हें सूचित करने के आदेश –  कलेक्टर शिखा राजपुत तिवारी

कोंडागांव -(छतीसगढ) –       जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर शिखा राजपुत तिवारी के समक्ष जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई और निराकरण का निवेदन किया। इस संबंध में कलेक्टर ने समस्त आवेदन पर टीप करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकृत कर उन्हें सूचित करने को कहा।

आज के जनदर्शन कार्यक्रम में कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें ग्राम गारे के तुलसी राम मरकाम ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग करते हुए बताया कि गांव में अक्सर बिजली घंटो गुल रहती हैं इससे किसानों का कृषि कार्य प्रभावित हो रहा हैं इस पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री को बुलाकर विद्युत समस्या का तत्काल हल करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जामपदर कोण्डागांव के राकेश ठाकुर ने कलेक्टर को बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पुरुष स्वास्थ्यकर्ता के रिक्त पदो की प्रतिक्षा सूची में नाम होने के बावजूद उनका चयन नहीं हुआ हैं।

आज के जनदर्शन कार्यक्रम में राशन कार्ड की मांग संबंधी आवेदन लेकर पहुंची ग्राम पुसापाल की बीसो मरकाम, मीना नेताम, रैयमती नेताम, मंगली नेताम, रमशीला मरकाम, दुखारी, दुर्गा नेताम, भागवती, असाड़ी बाई, सुशीला नेताम, रुकमनी मरकाम एवं कोण्डागांव की प्रमीला विश्वास को इस विषय में समझाते हुए कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार पात्र व्यक्तियों को ही राशन कार्ड दिए जाने का प्रावधान किया गया हैं। अतः जो व्यक्ति शासन के मापदण्ड अनुसार पात्र होगा उसे ही राशन कार्ड मिलेगा।

जनदर्शन कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के विमान हलधर ने शासकीय भूमि पर सामुदायिक भवन एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, ग्राम मोहलई की कु. लक्ष्मी ने अंकसूची में जाति एवं पिता का नाम सुधरवाने, ग्राम फरसगांव के सुमित्रा बाई ने गैर कानुनी तरीके से जमीन स्थानांतरण, डोंगरी पारा के गुजरदेवी विश्वकर्मा ने स्वीपर पद पर यथावत रखने, पथरागुड़ा बड़े डोंगर की रैयमती बाई नाग ने स्वंय की भूमि में पौध रोपण, ग्राम खड़पड़ी के रामनाथ नाग ने ग्राम खड़पड़ी में पुलिस चौकी खोलने, ग्राम चुरेगांव के सुभाष मण्डल ने जमीन के संबंध में मारपीट, ग्राम आमगांव के लालसाय दीवान एवं भगदेवा के बलदेव मरकाम ने शिक्षको की मांग, कोण्डागांव के आशुतोष पाण्डे ने दक्षिण वनमण्डल कोण्डागांव द्वारा नारंगी क्षेत्र में कराये शासकीय कार्यो की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत नहीं दिए जाने, बड़े डोंगर के ग्रामवासियों ने युक्तियुक्तकरण के तहत बंद शाला को पुनः खोलने, बड़े भिरावण्ड के बुधराम मरकाम ने बिजली बिल की राशि कम करने, ग्राम मगेदा के सरपंच ने पूर्व के जनदर्शन के आवेदनों पर कार्यवाही न होने, शासकीय महाविद्यालय कोण्डागांव के जनभागीदारी शिक्षको ने वेतन वृद्धि, ग्राम रांधना के वासुदेव ने चेक डेम की मांग, बड़े राजपुर की कु. रमशीला मरकाम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति, ग्राम माकड़ी लोखी राम नाग ने बी 1 फॉर्म नहीं मिलने, ग्राम भीरावण्ड के बुधसन मानिकपुरी ने वन विभाग में लंबित दैनिक मजदूरी नहीं मिलने, जगदलपुर की श्रीमती अर्चना कौशिक ने पति की मृत्यु उपरांत देयक स्वत्वों के भुगतान, ग्राम आमगांव के ग्रामीणों ने सिन्दी कनार में स्टाप डेम के निर्माण के लिए कलेक्टर के समक्ष गुहार लगाया।

इस जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एल.एन.नाग, वनमण्डलाधिकारी अनिल सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिजीत सिंह, संयुक्त कलेक्टर लीना कोसम, श्रम पदाधिकारी अजय हेमंत देखमुख, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खुटे, जिला शिक्षा अधिकारी डी सुमैया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पी.एल.रामटेके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत योगिता देवांगन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply