समय-सीमा में सेवाएँ मिलने से ही सुशासन का सपना साकार होगा

समय-सीमा में सेवाएँ मिलने से ही सुशासन का सपना  साकार होगा

ऊर्जा, खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आम नागरिकों को उनके द्वारा चाही गयी सेवाएँ समय-सीमा में मिले, तभी सच्चे मायने में सुशासन का सपना साकार होगा। श्री शुक्ल आज सिंगरौली में सुशासन दिवस कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर अधिकारी तथा कर्मचारियों को सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने की शपथ भी दिलवाई।

श्री शुक्ल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी का सपना था कि पूरे देश में आम नागरिकों को दी जाने वाली सेवाएँ पारदर्शी हों। आज गाँव में सम्पन्नता का जो दौर शुरू हुआ है, उसकी शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम-सड़क योजना बनाकर की थी। इस योजना के माध्यम से देश के करोड़ों गाँव मुख्य सड़कों से जुड़ गये हैं, जिससे उनकी आय के स्रोतों में वृद्धि हुई है।

श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में सुशासन की स्थापना के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सी.एम. हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी योजना, एम.पी. ऑनलाइन एवं समग्र पोर्टल प्रारम्भ करने जैसे क्रान्तिकारी कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री स्वयं सी.एम. हेल्पलाइन की समीक्षा करते हैं। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सिंगरौली जिले को सुशासन के क्षेत्र में प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाया जाये। कार्यशाला को विधायक श्री रामलल्लू वैश्य और जिला कलेक्टर ने भी संबोधित किया।

ताहिर अली

Related post

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…

Leave a Reply