• August 9, 2018

समय पर ऋण चुकता करने वाले किसानों को 7 फीसदी अनुदान -मुख्यमंत्री

समय पर ऋण चुकता करने वाले किसानों को 7 फीसदी अनुदान -मुख्यमंत्री

जयपुर——– मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जन जाति उप योजना क्षेत्र के सहकारी भूमि विकास बैंक से ऋण लेने वाले किसानों द्वारा समय पर ऋण चुकाने पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के छोटीसादड़ी कस्बे में आयोजित आम सभा को सम्बोधित कर रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यह अनुदान 5 प्रतिशत था। अब ऎसे किसानों को 5.5 प्रतिशत पर दीर्घकालीन कृषि ऋण उपलब्ध होगा।

मुख्यमंंत्री ने इस दौरान कृषक साथी योजना एवं राजश्री योजना के लाभार्थियों को चैक वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने इस दौरान निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए 67 करोड़ के 16 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

उन्होंने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वो दिन भी याद करें जब चूल्हे पर खाना बनाते समय, गीली लकड़ियों से निकला धुंआ उनके आंखों और फेफडों को खराब कर देता था और कीचड़ से सने गांव के रास्तों से लोगों का गुजरना मुश्किल था। आज उज्जवला और ग्रामीण गौरव पथ बनने के बाद हालात बदल गए हैं।

इस अवसर पर गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री किरण माहेश्वरी, नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद श्री सीपी जोशी, विधायक श्री अशोक परनामी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद थे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply