• October 26, 2018

सभी टीम भावना से निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन में निभाएं अहम भूमिकाएं

सभी टीम भावना से निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन में निभाएं अहम भूमिकाएं

रायपुर———विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों और राजनैतिक पार्टियों द्वारा प्रचार-प्रसार में किए जाने वाले खर्चो पर निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर जिले की सात विधानसभा के लिए नियुक्त दो व्यय प्रेक्षक आज राजधानी रायपुर पहुंच गए।

भारतीय राजस्व सेवा के वर्ष 2002 बैच के अधिकारी श्री संजय पुगंलिया धरसींवा, रायपुर ग्रामीण और रायपुर पश्चिम विधानसभा के व्यय प्रेक्षक बनाए गए है वहीं भारतीय राजस्व सेवा के वर्ष 2004 बैच के अधिकारी श्री प्रसून काबरा को रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, आरंग और अभनपुर विधानसभा के व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए है।

दोनो व्यय प्रेक्षक आज रायपुर कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में सातों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक व्यय प्रेक्षकों, वीडिया निगरानी टीम, वीडियो दर्शन टीम, लेखांकन टीम और मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण टीम के प्रभारी अधिकारियो की बैठक लेकर किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली।

व्यय प्रेक्षक श्री संजय पुगंलिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं बाधा रहित चुनाव संपन्न हो इसके लिए हम सभी को एक टीम भावना से सौंपे गए कार्यो को करना है। आयोग ने खर्च के सभी प्रत्याशियों का समान रूप से एक सीमा तय की है। इसी तय सीमा में खर्च हो इसकी निगरानी के लिए अलग-अलग टीम तैनात की गई है।

चुनाव के दौरान वीडियो निगरानी दल द्वारा वीडियो की रिकार्डिंग और लेखांकन टीम द्वारा खर्चों का रिकार्ड रखने के संबंध में उन्होंने कहा कि इससे चुनाव आयोग किसी भी राजनैतिक पार्टी और प्रत्याशी के खर्च के बारे में प्रमाण देने की स्थिति में होता हैं। इसीलिए यह जरूरी है कि सभी पूरी सजगता से अपने कार्य को करें। श्री पुगंलिया ने कहा कि हम सबकी यह कोशिश होना चाहिए कि चुनाव को कोई भी व्यक्ति प्रभावित न कर सके और हर मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने विवेक से वोट डाल सके।

उन्होंने कहा कि हर प्रत्याशी का यह हक है कि वह मतादाता से अपने पक्ष में वोट डालने का आग्रह करें किन्तु प्रत्याशी किसी मतदाता को प्रलोभन न दे यह हमें भी देखना होगा। दूसरे व्यय प्रेक्षक श्री प्रसून काबरा ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्ल्घंन न हो।

चुनाव में भी तकनीक का इस्तेमाल बड़ गया है हम सभी को भी उसी अनुरूप कार्य करना होगा। व्यय टीम के नोडल अधिकारी और धरसीवां के रिटर्निंग अधिकारी श्री दीपक सोनी ने जिलें में निर्वाचन व्यय, शिकायत सेल, सी विजिल और एमसीएमसी से संबंधित टीमों के दायत्विों और अब तक किए गए कार्यो की जानकारी दी।

बैठक में सहायक व्यय प्रेक्षकों ने बताया कि अब तक जितनी भी सभाएं हुई है उनकी वीडियो रिकार्डिंग कर ली गई है। इसमें सभा के पंडाल, कुर्सियां, लाईट, लॉऊड स्पीकर, एलईडी स्क्रीन, बैनर, पोस्टर, खाने के पैकेट, पानी की बोतलें और सभा में आने वाले वाहनों और उपस्थित लोगों की वीडियों की रिकार्डिंग कर ली गई है। जिसमें से अधिकांश का व्यय लेखा किया जा चुका है।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमरेश मिश्रा, रायपुर ग्रामीण के रिटर्निंग अधिकारी श्री रजत बंसल, अभनपुर के रिटर्निंग अधिकारी श्री अभिजीत सिंह, रायपुर दक्षिण की रिटर्निंग अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, आरंग की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती हिना अनिमेष नेताम, रायपुर पश्चिम के रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी और व्यय टीम के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply