- November 7, 2019
सभी कार्य दिवस के दिन दिव्यांगता प्रमाण पत्र
मधुबनी —– राज्य निःशक्तता आयुक्त ने जिला समाहरणालय के सभागार में जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के संग एक समीक्षा बैठक किये।
इस बैठक में जिला के सभो दिव्यांग जो 18 वर्ष से अधिक के दिव्यांगजन एवं 18 वर्ष से कम उम्र के दिव्यंजन के लिए अलग अलग योजनाओ में लाभ दिलाने को लेकर गंभीरता से विमर्श किया गया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि दिव्यांगजन सुविधा के इंडेक्स के मामले में बिहार देश में इस वर्ष शीर्ष स्थान पर आया है।
आयुक्त महोदय ने कहा कि यदि कोई दिव्यांगजन टॉल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करते हैं तो संबंधित विभाग पर नियमानुकूल कार्रवाई होगी।
निःशक्तता आयुक्त की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के सभागार में जिला के विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि के साथ बैठक की गई।
इस बैठक में जिला के अग्रणी बैंक सहित सभी प्रमुख बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
इस बैठक में आयुक्त महोदय ने कहा कि हर परिस्थिति में सभी दिव्यांग का खाता खुलना सुनिश्चित होना चाहिए।
यदि आयुक्त कार्यालय को शिकायत मिला और जांचोपरांत आरोप सत्य पाया गया तो दोषी शाखा प्रबंधक को 6 महीने की सजा भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि चुकी दिव्यांगजन पेंशन योजना का लाभ राशि दिव्यांग के अकॉउंट पर निर्गत होगा।
इसलिए बैंको की भूमिका काफी अहम है।
**********सदर अस्पताल *********
सदर अस्पताल के सभागार में राज्य निःशक्तता आयुक्त की अध्यक्षता में जिला के सभी PHC प्रभारी एवं क्लर्क की बैठक हुई।
बैठक का उद्देश्य सभी दिव्यांगजन का CSC सेंटर पर UDID बनना है। इसके लिए सभी दिव्यांजन का दिव्यांगता प्रमाण पत्र हर हाल में बन जाना चाहिए। सभी PHC में सभी कार्य दिवस के दिन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनेगा।
दिव्यांगजन का पासपोर्ट साइज फोटो ही लेना है और आधार कार्ड या फिर राशन कार्ड या फिर कोई भी प्रूफ।
एक दिव्यांग जितनी बार चाहे अप्लाई कर सकता है।
दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिले के किसी भी PHC में दिव्यांग बनवा सकता है। इसके लिए किसी भी परिसीमन की कोई बाध्यता नही है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक की भूमिका सबसे अधिक है दिव्यांग जन को उचित लाभ दिलवाने में। इसलिए जरूरी है स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग दिव्यांगों के प्रति मानवीय संवेदना रखें।
दिव्यांगों को सम्मान देना और समानता का अधिकार देना बेहद जरूरी है।
(नोट–मोबाईल कोर्ट मधुबनी ग्रुप को सूचित किया जाता है की —वेब मीडिया नवसंचारसमाचार का ह्वाटसएप्प 7004913628-है, इस पर अगर तथ्य भेजते हैं तो पूर्ण तथ्य भेजे -जैसे — आयुक्त का नाम और पता नही है, टाल फ्री नम्बर नही है—- व्यक्तिगत सूचना न भेजें)