सभी कलेक्ट्रेट में चौबीस घण्टे ऑनलाईन शिकायतें दर्ज कराने कार्य योजना बनाने के निर्देश

सभी कलेक्ट्रेट में चौबीस घण्टे ऑनलाईन  शिकायतें दर्ज कराने कार्य योजना बनाने के निर्देश

रायपुर——मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सामान्य प्रशासन विभाग को सभी जिलों के कलेक्ट्रेट में चौबीस घण्टे ऑनलाईन शिकायतें (24/7) दर्ज करने के लिए सेवा आंरभ करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होेंने सभी जिलों में कामन हेल्पलाईन नंबर निर्धारित करने को कहा है, जिसमें आम नागरिक किसी भी शासकीय सेवा प्राप्ति में हो रहे विलम्ब अथवा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करा सके। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 15 दिवस के अन्दर कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि शासन के विभिन्न विभागों द्वारा आधुनिकीकरण एवं जनसुविधा बढ़ाने एवं शासकीय प्रक्रियाओं के सरलीकरण हेतु अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाईन करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आम जनता से प्राप्त होने वाली सेवाओं की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया जाना भी आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन विभाग को इस संबंध मंे संबंधित विभागों से विभिन्न बिन्दुओं पर 10 दिनों के भीतर जानकारी प्रस्तुत करने को कहा हैं। इसके तहत योजना का नाम, योजना आरंभ करने का उद्देश्य एवं आरंभ वर्ष, दी जा रही सेवायें, ऑनलाईन सेवायें उपलब्ध कराये जाने पर हुआ वर्षवार व्यय, विभिन्न सेवाओं पर लिया जा रहा सेवा शुल्क, कुल वार्षिक प्राप्तियां, सेवा प्रदाता का नाम, राज्य के विभिन्न मांगो में गुणवत्ता इंटरनेट सेवा की उपलब्धता की स्थिति, अवरोध की जानकारी, किसी कारणों से सेवा/ऑनलाईन उपलब्ध नहीं होने के स्थिति में सेवा प्रदाय किये जाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था, जनता से फीडबैक लिये जाने की व्यवस्था की जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Related post

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड

PIB Delhi ; उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार…
महाकुंभ मेले के दौरान एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

महाकुंभ मेले के दौरान एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला

 PIB Delhi: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई ) ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025…
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2025 ;सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2025 ;सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव

PIB Delhi: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव दावोस…

Leave a Reply