सपाइयों की यह खुली गुण्डई- जयवीर

सपाइयों की यह खुली गुण्डई- जयवीर

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)—— शिकोहाबाद में शनिवार देर शाम भाजपा एंव सपा समर्थकों के बीच थाने के अन्दर व बाहर मारपीट हो गयी। आरोप है कि भाजपा समर्थक पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं के साथ डडियामई में हुई मारपीट की थाने में तहरीर देने आये थें। जिसके बाद सपा समर्थकों ने भाजपाइयों पर हमला बोल दिया। इसमें सिरसागंज के पार्टी प्रत्याशी के निकटस्थ समर्थक के साथ काफी मारपीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया साथ ही भाजपा नेत्री के साथ भी पुलिस की मौजूदगी में अभ्रदता हुई। 1 (5)

2 (5)

देर रात एसएसपी थाना पहुॅचे तथा मामले की पूरी जानकारी ली। इसके साथ सिरसागंज से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री जयवीर सिंह जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अपने सैकडों समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये। इधर दोनों पक्षों द्वारा दी गयी तहरीर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजयप्रताप सिंह यादव व उनके समर्थकों तथा पूर्व मंत्री जयवीर सिंह,उनके पुत्रों सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला शिकोंहाबाद थाने में दर्ज किया गया है।

मतदान सम्पन्न होने के बाद शनिवार देर रात शिकोहाबाद थाने में सपाईयों एंव भाजपाइयों के बीच मारपीट की घटना हो गयी। इसके बाद थाने के अन्दर ही सपाईयों ने भाजपा के समाज कल्याण प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र के सहसयोजक ठाकुर आनन्द सिंह को बुरी तरह से मार-पीटकर मरणासन्न स्थिति में छोडा। वहीं पुलिसकर्मियों ने बडी मुश्किल से पिट रहे आनन्द को बचा सके।

भाजपा नेत्री एंव ब्रज क्षेत्र की उपाध्यक्ष सुमन चतुर्वेदी के साथ भी अभ्रदता करने की बात सामने आयी। आरोप है कि सिरसागंज विधायक पुत्र एंव जिला पंचायत अध्यक्ष विजयप्रताप सिंह की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने भाजपा नेता को गिरा-गिरा पीटा। हंगामे के दौरान कुछ मीडियाकर्मी व पुलिस वालों के साथ भी अभ्रदता की गयी। इधर थाना में हंगामा का पता चलते ही एसएसपी हिमांशू कुमार व कई थानों का फोर्स पहुॅच गया।

भाजपा की नेत्री सुमन चतुर्वेदी की तहरीर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजयप्रताप उर्फ छोटू, उनके रिश्तेदार शौर्यदेव मणि यादव,डडियामई के ग्राम प्रधान अवधेश यादव व पचास अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 504,323,506, 147 आदि में मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि शनिवार करीब 6 बजे चुनाव सम्पन्न होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण कुमार पुत्र बीरेन्द्र शर्मा,अरूण कुमार पुत्र इन्द्रपाल सिंह व देव प्रकाश पुत्र भगवान सिंह निवासीगण डडियामई के साथ अवधेश व उनके भाई ने अपने पाॅच लोगों के साथ मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट वह अपने साथ बाले यादव, आनन्द सिंह व सोनी शिवहरे को लेकर थाने पर आयीं थीं।

हरिओम यादव समर्थकों ने मारपीट कर आनन्द सिंह , सोनी को घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर में पूर्व मंत्री जयवीर सिंह सहित नौ नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। निजामपुर गढूमा निवासी विवेक पुत्र नरेन्द्र सिंह ने तहरीर मे कहा है कि वह अवधेश यादव के साथ मुन्नेश पुत्र पहुॅचीलाल निवासी ग्राम डडियामई थाना शिकोहाबाद के साथ हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने शिकोहाबाद थाने अपनी गाडी से आया था।

इस दौरान पहले से मौजूद भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री जयवीर सिंह पुत्र वेदपाल सिंह , अतुलप्रताप सिंह, सुमित पुत्रगण जयवीर सिंह निवासी कुंजपुर रोड सिरसागंज , राजीव यादव बाले निवासी भांडरी, राजकुमार पप्पू, कम्बोद सिंह, आनन्द सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी इटावा रोड सिरसागंज , सोनी शिवहरे , सुमन चतुर्वेदी व 10-15 अज्ञात लोगों ने उनकी गाडी क्षतिग्रस्त कर मारपीट की। इस सम्बन्ध में एसएसपी हिमांशू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष विजयप्रताप यादव की गिरफ्तारी , एसओ शिकोहाबाद के निलम्बन की माॅग को लेकर पूर्व मंत्री जयवीर सिंह , सदर विधायक मनीष असीजा के साथ सैकडों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। जिसके बाद एसपी सिटी संजीव बाजपेयी, सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद रात 2 बजे धरना समाप्त किया गया। इधर पूर्व मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि थाने में कार्यकर्ता के साथ मारपीट करना सपाइयों की यह खुली गुण्डई है।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply