- August 5, 2015
सदन में सोनियाना ग्राम चित्तौडग़ढ़ औद्योगिक क्षेत्र
जयपुर – चित्तौडग़ढ़ के सांसद श्री सी.पी. जोशी ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान नियम 377 के अधीन चित्तौडग़ढ़ जिले की तहसील गंगरार के सोनियाना ग्राम औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की मांग करते हुए कहा कि प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेल सुविधा के निकट स्थित है। उपरोक्त क्षेत्र के 10 किमी. दूरी पर ही भीलवाड़ा जिले के प्रसिद्घ वस्त्र व्यवसाय के कारखाने है।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सोनियाना औद्योगिक क्षेत्र टेक्सटाइल जोन के लिये सबसे उपयुक्त क्षेत्र है। स्थानीय स्तर की सभी औपचारिकतायें पूर्ण है, वर्तमान में पर्यावरण अनापत्ति के लिये विचाराधीन है। रीको द्वारा प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के समय पर प्रारम्भ होने पर भीलवाड़ा एवं चित्तौडग़ढ़ जिले के व्यवसासियों द्वारा तीव्र गति से इस क्षेत्र के विकास की सम्भावनायें है। सुविधाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण रेलवे यार्ड की सुविधा भी नजदीक है एवं वायु मार्ग से भी उपरोक्त क्षेत्र नजदीक ही हमीरगढ़ हवाई पट्टी के निकट स्थित है। सोनियाना औद्योगिक क्षेत्र के प्रभाव क्षेत्र में चित्तौडग़ढ़ जिले की गंगरार तहसील एवं भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ क्षेत्र आता है।
सांसद श्री जोशी ने कहा कि औद्योगिक विकास से दोनों तहसीलों के लगभग 50 ग्राम पंचायतों के हजारों परिवार प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार से लाभान्वित होंगे। सांसद जोशी ने यह भी कहा कि चित्तौडग़ढ़ एवं भीलवाड़ा जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित बेरोजगारों एवं कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित होने वाले युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध होगा। रीको की इस महत्वाकांक्षी योजना से वस्त्र व्यवसाय मे राजस्थान का योगदान बढेगा टेक्सटाईल जोन के रूप में उक्त क्षेत्र के विकास के कारण भविष्य में चित्तौडग़ढ़ एवं भीलवाड़ा में रेडीमेड एवं गारमेन्ट व्यवसाय भी प्रारम्भ हो सकेगा।
सांसद श्री जोशी ने कहा कि प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र से सरकार को भी आवंटन की आय के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की नियमित आय भी होगी। औपचारिकताओं के शीघ्र पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन्शानूरूप औद्योगिक विकास समय पर प्रारम्भ होकर क्षेत्र के आम-जन को रोजगार एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध करायेगा। सांसद श्री जोशी ने केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री व वस्त्र मंत्री से इस क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र करने का निवेदन किया।
—