- April 26, 2019
सतरंगी सप्ताह के तहत वोट मैराथन रैली का आयोजन
प्रतापगढ़——– लोकसभा आम चुनाव के तहत मतदाताआंे को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के सतरंगी सप्ताह के तहत शुक्रवार को नगर परिषद प्रतापगढ़ से वोट मैराथन रैली ’’ऊर्जा हम है, हम संयम है, है जोश है हिम्मत, दम खम है’’ गीत व ’’अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम’’ का स्लोगन पर रैली का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वोट मैराथन रैली के माध्यम से सभी को मतदान करने का संदेश दिया गया।
वोट मैराथन जागरूकता रैली नगर परिषद से शुरू हुई रैली प्रमुख मार्ग से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच नाका प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने मतदाताआंे को जागरूक करने के लिए उड़न गिलहरी के उदाहरण बताते हुए रामचरित्रा मानस में गिलहरी, चिड़िया भर प्रयास आदि के उदाहरण दिये। उन्हांेने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास से मिलकर जिले में सर्वाधिक मतदान कर राजस्थान में सिरमोर बनाएं। उन्हांेने प्रतापगढ़ जिले व कांठल की कसम दिलाई और कहा कि मतदान तिथि 29 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदाता मतदान करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वीप गतिविधियांे के तहत आयोजित सतरंगी सप्ताह के समाप्ति की घोषणा करते हुए सभी को संकल्प दिलाया की हम प्रतापगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान करायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डाॅ. वीसी गर्ग, विकास अधिकारी मणिलाल मईड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीके जैन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमीक डाॅ. शांतिलाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मावजी खांट, स्काउट गाइड सीओ अनील कुमार गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक मंजू परमार, सहायक स्वीप प्रभारी चन्द्रशेखर मेहता सहित आला अधिकारी, कर्मचारी, शारीरिक शिक्षक, स्काउट बालिकाएं, एनसीसी, नर्सींग, विभिन्न स्कूल के बालक-बालिकाएं, महिलाएं आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन सुधीर वोरा ने किया।