- January 23, 2016
सड़क सुरक्षा जागृति अभियान
जयपुर –गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन को हर इंसान के लिए नितांत जरूरी बताया है व कहा है कि छोटी सी गलती की बहुत बड़ी कीमत चुकाने की नौबत से बचें और सुकून के साथ जीयें तथा औरों को जीने दें।
श्री कटारिया शुक्रवार को उदयपुर के नगर निगम तथा परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर नगर निगम परिसर में 27 वे सड़क सुरक्षा जागृति अभियान में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर चित्तौडग़ढ़ सांसद श्री सी. पी. जोशी, विधायक श्री फूलसिंह मीणा, महापौर श्री चन्द्रसिंह कोठारी, संभागीय आयुक्त श्री भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त श्री सिद्घार्थ सिहाग, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री मन्नालाल रावत, सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश सिंह, पार्षदगण गणमान्य नागरिक, परिवहन विभाग तथा नगर निगम के अधिकारीगण व कार्मिक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
गृहमंत्री व अतिथियों ने सड़क सुरक्षा जनजागृति अभियान के पोस्टर का विमोचन किया और विद्यार्थियों व सभी उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई तथा जीवन भर इनका पालन करने के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ रहने का आह्वान किया।
गृहमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का खुद पालन करें तथा इनका पालन करवाने के लिए घर-परिवार, पड़ोस, मोहल्ले, समाज व क्षेत्र में जनजागृति पैदा करें।
गृह मंत्री ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने से वाहन चालकों की छोटी सी गलती उसके और उनके परिजनों के लिये बड़ी सजा साबित होती है जो उन्हें वर्षों तक भुगतनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में हो रही अकाल मृत्यु और अपंगता की दर को नियंत्रित करने एवं उसमें कमी लाने के लिये सरकार बहुत गम्भीर है और प्रभावी कदम उठा रही है। राज्य सरकार ने वर्ष 2015-16 को सड़क सुरक्षा वर्ष घोषित किया है। जल्द ही सरकार ऐसी नीति बनाने जा रही है जिसमें दुर्घटना करने वालों को गैर $जमानती अपराध की श्रेणी में लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकार के निरन्तर और प्रभावी कार्यवाही का ही परिणाम है कि 2015 में विगत वर्ष की तुलना में 631 दुर्घटनायें कम हुई हंै एवं फलत: लगभग 2100 व्यक्ति घायल भी कम हुए है।
गृह मंंत्री ने कहा कि सरकार के कठोर कदमों के साथ ही व्यापक स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी समझदारी, अनुशासन, यातायात नियमों की कठोरता पालन एवं दैनिक जीवन में इसे व्यावहारिक रूप में अपना कर ही कमी लाई जा सकती है। उन्होंने मात्र बारह रुपए के बीमे से सडक दुर्घटनाओं से मिलने वाले दो लाख के मुआवजे की योजना को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया और आम लोगों की ऐसी योजनाओं में अधिकाधिक भागीदारी पर बल दिया।
उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा ने कई उदाहरणों के माध्यम से सड़क सुरक्षा की जानकारी दी और समाज की सुरक्षा के लिए हमेशा नियमों के पालन का आह्वान किया।
उदयपुर नगर निगम के महापौर श्री चन्द्रसिंह कोठारी ने सड़क सुरक्षा जागृति अभियान के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा जारी संदेश का वाचन किया और सड़क सुरक्षा को हरेक के जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसे ताजिन्दगी अपनाने और अपने संपर्कितों को भी प्रेरित करने पर बल दिया।
स्वागत भाषण प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री मन्नालाल रावत ने दिया व सड़क सुरक्षा जनजागृति अभियान व अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति के तात्कालिक उपचार और उससे संबंधित सभी प्रक्रियाओं का डेमो प्रदर्शन किया गया और समझाईश की गई।