• December 20, 2020

सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करके लाई हूं :-जिला प्रमुख इंद्रा देवी

सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करके लाई हूं  :-जिला प्रमुख इंद्रा देवी

मोहित भवसार —– देवगढ़-चिकलाड़ में हुआ जिला प्रमुख इंद्रा देवी और विधायक रामलाल मीणा का भव्य स्वागत। इस अवसर पर जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कहा कि स्वागत कार्यक्रम से पहले ही अपने क्षेत्र के लिए सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करके लाई हूं विधायक रामलाल मीणा ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। इस अवसर पर फिर भारतीय कांग्रेस सदस्य सुरेंद्र चंडालिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत धमोतर प्रधान अमरि बाई मीणा , सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी, अरनोद प्रधान समरथ कुमार मीणा धमोत्तर उपप्रधान केसरी बाई मीणा जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता व विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि इस अवसर पर सभी जगह ग्राम पंचायत व नवीन ग्राम पंचायतों में जिलाप्रमुख इंदिरा देवी का विधायक रामलाल मीणा व सभी प्रधान उप प्रधान व पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य का ढोल नगाड़ा आतिशबाजी एवं सांफों का माला पहनाकर भव्य स्वागत हुआ.

अलविदा भाजपा विकास के लिए कांग्रेस के संग कांठल

जिला प्रमुख इंद्रा देवी एवं विधायक रामलाल मीणा के स्वागत में देवपुरा-ग्यासपुर में आयोजित जनसभाओं में कई भाजपा नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ। कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह । विधायक रामलाल जी मीणा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांठल के चहुमुखी विकास की शुरुआत हो चुकी है। विधायक जी ने भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।

जहाँ जनता चाहेगी वही बनेगा पंचायत भवन :-विधायक राम लाल मीणा

नवसृजित ग्राम पंचायत बिहारा में जिला प्रमुख इंद्रा देवी जी एवं विधायक रामलाल जी मीणा का स्वागत कर ग्रामीणों ने पंचायत भवन की जमीन आवंटन के लिए मांग पत्र विधायक जी को सौंपा विधायक जी ने कहा जहाँ बिहारा की जनता चाहेगी वही बनेगा पंचायत भवन साथ ही विधायक रामलाल जी मीणा ने बिहारा की जनता को आश्वस्त किया की अब कांग्रेस की सरकार हैं नवसृजित ग्राम पंचायत बिहारा में विकास की कमी नहीं रहेगी.. ।

नकोर भाजपा और भ्रष्टाचार की चंगुल से मुक्त हो गया विधायक राम लाल मीणा

ग्राम पंचायत नकोर में जिला प्रमुख इंद्रा देवी जी मीणा एवं विधायक रामलाल जी मीणा के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब। विधायक रामलाल जी मीणा ने कहा कि नकोर भाजपा और भ्रष्टाचार की चंगुल से मुक्त हो गया । विधायक रामलाल जी मीणा ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्य के लिए किसी को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है ।नकोर में बिना दलाली के जनता को सरकारी योजनाओं के लाभ मिलेंगे।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply