• January 15, 2016

सड़क तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों की प्राथमिकता

सड़क तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों की  प्राथमिकता

जयपुर -जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे प्रदेश के विकास के लिये सड़क तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने का कार्य प्राथमिकता से कर रही हैं।
श्री युनूस खान गुरूवार को झालावाड़ जिले के डग विधानसभा क्षेत्र की पंचायत मुख्यालय उन्हैल में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवनिर्मित जननी वार्ड के लोकार्पण समारोह में मुख्य अथिति के आसन से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार बनाने के साथ ही राज्य में 20 हजार किलोमीटर की सड़कों के निर्माण कार्य करवाने की घोषणा की तथा गांवों की दशा सुधारने के लिये गौरव पथ निर्माण का काम हाथ में लिया। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में 1600 करोड़ रुपये के कार्य अकेले सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में हाड़ौती क्षेत्र से दो सार्वजनिक निर्माण मंत्री हुए किन्तु उन्होंने झालावाड़ जिले की सड़कों की हालत खराब कर दी। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने फिर से झालावाड़ जिले में सड़कों के निर्माण एवं सुधार का काम हाथ में लिया तथा इस क्षेत्र में 126.78 करोड़ रुपये की लागत से 2 लेन सीमेन्ट कन्क्रीट की सड़क बनाने की स्वीकृति दी। जिसका की वे शिलान्यास भी कर चुकी है। राज्य सरकार ने पूरे राजस्थान में विगत 2 वर्ष में 608 करोड़ रुपये मिसिंग लिंक रोड़ बनाने के लिये दिये हैं।
परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य में भामाशाह योजना में महिला मुखिया के खातों में 784 करोड़ रुपये जमा करवाये गये हैं। प्रत्येक महिला मुखिया के खाते में 2000 रुपये जमा करवाये जा रहे हैं। राज्य में अब तक 2154 गौरव पथ बनाये गये हैं। पिछले 2 साल में राज्य में 712 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाकर राजस्थान ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री ने गंगधार से मध्यप्रदेश की सीमा तक आलोट तथा सुंवासरा तक 33 करोड़ की लागत से 24.55 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने देवली-कनवास सड़क निर्माण हेतु 42 करोड़ रुपये की स्वीकृति की घोषणा की। श्री खान ने कनवास-अकलेरा सड़क निर्माण के लिए 125 करोड़ रुपये की स्वीकृति की घोषणा की।
समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सासंद श्री दुष्यंत सिंह ने कहा कि जब पिछली बार मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने अपनी पहली सरकार बनाई तब डग विधानसभा का पूरा क्षेत्र पिछड़ा हुआ था। बिजली, पानी तथा सड़क की स्थिति बहुत खराब थीं। श्रीमती राजे की पिछली सरकार ने इस क्षेत्र में कई कार्य करवाये लेकिन उनके बाद जो सरकार आयी उसने विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया। जिससे क्षेत्र की स्थिति फिर से खराब हो गई। श्रीमती राजे ने दुबारा सरकार बनाते ही इस क्षेत्र पर फिर से ध्यान दिया तथा विकास के कार्य बड़ी संख्या में डग विधानसभा क्षेत्र में चलाये जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं तथा जनता के आर्थिक सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है।
सांसद श्री दुष्यंत ने कहा कि स्थानीय जन प्रतिनिधि भामाशाह कार्ड का नरेगा एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम आदि योजनाओं के साथ सिडिंग कराने में सहायता करें। उन्होने स्थानीय लोगों का आव्हान किया कि बच्चों को उनकी कक्षा पूरी होने के बाद कौशल विकास के काम सिखायें तथा गांव में कौशल विकास केन्द्र भी खोलें। सांसद ने जयपुर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता से कहा कि किसानों को जले हुए ट्रान्सफार्मर बदलवाने के लिये डग नहीं जाना पड़े तथा यहीं से ट्रान्सफार्मर उपलब्ध हो जायें ऐसी व्यवस्था करें।
स्थानीय विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने कहा कि डग विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 326 करोड़ रुपये के कार्य करवाये जा रहे हैं तथा इस विधानसभा क्षेत्र में 14 गौरव पथ बनाये गये हैं। पीपल्या से डग तक सड़क बनी है। डग से सीतामऊ तथा डग से दुधालिया तक सड़क की मांग पूरी हुई है। भवानीमण्डी में पंचायत समिति तथा एडीजे कोर्ट खुली है। फोर वाटर कन्सेप्ट के तहत 39 कार्य चल रहे हैं।
उन्होने कहा कि मार्च 2018 तक पूर्ण होने की संभावना है। इस पेयजल परियोजना के पूरा हो जाने पर 315 जल अभावग्रस्त गांवों को पेयजल मिल सकेगा।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक ने कहा कि इस राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जननी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रुम, आयुर्वेद कक्ष निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा 96 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई थी।
समारोह से पहले सार्वजनिक निर्माण मंत्री एवं सासंद ने फीता काटकर नवनिर्मित जननी वार्ड का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति एवं सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।
——-

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply