• November 25, 2018

सड़क तंत्र विकासात्मक मजबूती का आधार : विधायक

सड़क तंत्र विकासात्मक मजबूती का आधार : विधायक

*करीब 3 करोड़ से होगा सैक्टर 2 की सड़कों का नवीनीकरण*
बहादुरगढ़———–विधायक नरेश कौशिक ने रविवार को शहर के सैक्टर 2 वासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करने की दिशा में सड़क तंत्र की मजबूती की नींव रखी।

करीब 3 करोड़ रूपए की लागत से सैक्टर दो में सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा जिसके निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक नरेश कौशिक द्वारा सैक्टरवासियों की मौजूदगी में किया गया। सड़क तंत्र के सुदृढ़ होने की दिशा में उठाए गए कदमों की स्थानीय लोगों ने सराहना की और विधायक कौशिक का अभिनंदन किया।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के सुधारीकरण व नवीनीकरण के लिए सरकार की ओर से पर्याप्त धनराशि मंजूर करते हुए लोगों को लाीाांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सैक्टर 6 व 9 के बाद अब सैक्टर 2 की सड़कों को नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है और नगरपरिषद के माध्यम से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सड़क निर्माण कार्य के दौरान ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान सैक्टर दो से बहन अंजलि व अन्य लोगों द्वारा विधायक कौशिक के समक्ष उनके क्षेत्र की सड़क निर्माण कार्य का प्रस्ताव रखा गया जिस पर विधायक नरेश कौशिक ने संबंधित अधिकारियों को उक्त क्षेत्र की सड़क निर्माण कार्य करने के भी दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, कैप्टन राम सिंह दलाल, बहादुरगढ़ मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, दिनेश शेखावत, पालेराम शर्मा, कृष्ण चंद्र, धर्मवीर वर्मा, राजेश मकडौली, बलवान खत्री, सुरेंद्र भारद्वाज, विशाल छिल्लर, हरिमोहन धाकरे, सचेत कुमार, सुशांत मोहन शर्मा, उमेश सहगल व प्रवीण वाल्मीकि सहित नगरपरिषद के एमई ओमदत्त व अन्य सैक्टरवासी मौजूद रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply