• November 22, 2014

सड़कों, मार्ग को चौड़ा करने तथा नालियों का जीर्णोद्दार करने के निर्देश – मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी

सड़कों, मार्ग को चौड़ा करने तथा नालियों  का  जीर्णोद्दार करने के निर्देश –  मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी

जयपुर – राजसमंद जिले के विकास विजन के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर निरीक्षण कर सड़कों, मार्ग को चौड़ा करने तथा नालियों को पक्का करने एवं ये सारा कार्य योजनावद्ध  तरीके से पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कांकरोली बस स्टैण्ड का जीर्णोद्दार करने के भी निर्देश दिये।

श्रीमती माहेश्वरी ने सुबह सवेरे ही टी वी एस चौराहा का निरीक्षण किया एवं आगामी भविष्य में होने वाले यातायात को ध्यान में रखकर इस चौराहे को और चौड़ा करने तथा मार्ग में आ रहे नाले पर पुल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कमलतलाई रोड से 50 फीट रोड़ तक नाली निर्माण को सड़क निर्माण से पूर्व कराएं ताकि सड़क आसानी से चौड़ी हो जाए और नाली को वापस क्रॉंस करते हुए मुख्य सड़क की नाली से जोडा जाए। इस दौरान अगर बीच में विद्युत पोल आ रहे है तो उन्हें भी उचित स्थान पर विस्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कमलतलाई से 50 फीट रोड तक के मार्ग में आ रही कृषि भूमि के रूपान्तरण के लिए स्थानीय नागरिकों को कहा ताकि इस मार्ग को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाया जा सके तथा लोंगों को भविष्य में किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़ें। उन्होंने कमलतलाई रोड पर चल रहे युनिक एकेडमी विद्यालय के मालिक से भी बातचीत कर कहा कि वे रोड के मध्य से 30 फीट तक मार्ग चौड़ा करने में बीच में आ रहे अपने निर्माण को हटा लेवें ताकि रोड निर्माण का कार्य सुगमता से हो सकें।

श्रीमती माहेश्वरी ने नगरपरिषद के आयुक्त श्री बृजमोहन बैरवा को निर्देश दिए कि वे कमलतलाई सड़क निर्माण के कार्य को तत्काल शुरू करें तथा मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कमलतलाई क्षेत्र में बंद नालियों को खुलवाया जाए।

उन्होंने कांकरोली बस स्टेण्ड का दौरा कर इस बस स्टेण्ड को आधुनिक तथा विस्तृत बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बस स्टेण्ड को दोनों ओर चौड़ा किया जाए तथा इस क्षेत्र में आ रही सड़कों का डामरीकरण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कांकरोली बस स्टॉप का जीर्णोधार पीपीपी मोड पर किया जाए तथा बस स्टॉप के एक ओर निश्चित स्थान पर निजी बस संचालकों की आवाजाही की सुविधा विकसित की जाए और उन्होंने निजी बस संचालकोंं से कहा कि वे अपनी बसों को निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में ही पार्क करें। उन्होंने कहा कि बस स्टॉप के दूसरी ओर निश्चित सीमा क्षेत्र में निगम की बसों के आवागमन एवं खड़े रहने की सुविधा को विकसित किया जाए। उन्होंने बस स्टॉप पर आम नागरिको खास कर महिलाओं की सुविधाओं के लिए आधुनिक सुलभ कॉम्पलेक्स बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

श्रीमती माहेश्वरी ने श्री द्वारिकाधीश मंदिर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी श्री भगवती पालीवाल से निवेदन किया कि वे बस स्टॉप के सामने आ रही मंदिर प्रशासन की आ रही $जमीन से एक टुकडा बस स्टॉप से कमलतलाई की ओर जा रहे सड़क मार्ग चौडा करने के लिए देंवे ताकि बसों का आवागमन सुगमता से हो सकें। इस पर श्री पालीवाल ने सहर्ष सहमति जताते हुए विकास के पुण्य कार्य में अपना पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बस स्टॉप के कोने पर आ रहे ट्रांसफॉर्मर को भी  व्यवस्थित रूप से विस्थापित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसी प्रकार श्रीमती माहेश्वरी ने मुखर्जी चौराहा एवं स्वामी विवेकानन्द चौराहा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कांकरोली स्थित छतरियों का भी अवलोकन किया तथा गंगा माता चबूतरे का सौंदर्यीकरण करने तथा वहां एक राजसी छतरी के निर्माण करने एवं शिवलिंग छतरी का जीर्णोधार करने के निर्देश दिए।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply