• November 4, 2018

सड़कों का नवीनीकरण जारी–: विधायक नरेशकौशिक

सड़कों का नवीनीकरण जारी–: विधायक नरेशकौशिक

– *सैक्टर 9, 9ए में महर्षि दयानंद द्वार का लोकार्पण*
– *सेक्टर 9, 9ए में सवा करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का नया रूप*
**********************************************

बहादुरगढ़————शहर के सैक्टर 9, 9ए क्षेत्र के डिवाइंडिंग रोड पर नवनिर्मित महर्षि दयानंद द्वार का लोकार्पण रविवार को विधायक नरेश कौशिक ने किया। नगरपरिषद के माध्यम से करीब 8 लाख रूपए की लागत से बने इस द्वार के लोकार्पण अवसर पर विधायक कौशिक का सैक्टरवासियों सहित वार्ड पार्षद जसबीर सैनी ने स्वागत किया।

विधायक कौशिक ने उपस्थित सैक्टरवासियों से रूबरू होते हुए कहा कि सैक्टर 9, 9ए में नगरपरिषद के माध्यम से सौंदर्यकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए करीब 25 लाख रूपए की लागत से तीन स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं और सैक्टर के प्रवेश द्वार के रूप में आज महर्षि दयानंद स्वागत द्वार का शुभारंभ करने उपरांत दो ओर द्वार भी जल्द ही सैक्टरवासियों को समर्पित किए जाएंगे।

विधायक ने कहा कि हलके के लोगों को आधारभूत ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही क्षेत्र के सौंदर्यकरण के रूप में उठाए जा रहे कदमों को भी प्राथमिकता दी जा रही है।

*सवा करोड़ में होगा सैक्टर 9, 9ए की सड़कों का नवीनीकरण :*

विधायक नरेश कौशिक ने लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि सैक्टर 9, 9ए में सड़कों का नवीनीकरण कार्य जल्द ही होगा। करीब सवा करोड़ रूपए की लागत से सैक्टर की सभी सड़कों का सुधारीकरण करते हुए नवीन रूप दिया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगोंं को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

उन्होंने बताया कि विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से पर्याप्त धनराशि मुहैया कराई जा रही है। गुणवत्तपरक कार्य को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा प्रशासनिक स्तर पर भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।

उन्होंने कहा कि जनभागीदारी के साथ सुविधाओं को प्रदान करते हुए व बेहतर सौंदर्यकरण के साथ बहादुरगढ़ हलके को अग्रणी बनाया जा रहा है।

महर्षि दयानंद द्वार के लोकार्पण अवसर पर वार्ड पार्षद जसबीर सैनी, भाजपा नेता दिनेश शेखावत, कृष्ण चंद्र, एस.एन.कपूर, आर.एन.शेख, सूबे सिंह, हरीश जोशी, प्रवीण वाल्मीकि, वीरपाल तंवर, राजेश खत्री, राम सिंह, रामगोपाल, दीपक शर्मा, डा.नरेश शर्मा, सार्थक सेवा समिति के सदस्यगण, नगरपरिषद एमई ओमदत व सैक्टरवासी मौजूद रहे।

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply