• February 17, 2016

सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वाहन

सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वाहन

प्रतापगढ़ ————–         राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक सामान्य कानूनी अधिकारों की जानकारी ग्रामीणजन को अपने घर-गांव में ही आसानी से मिल सके इसी भावना के मध्यनजर जिले में 21 दिनों तक सचल विधिक सेवा केन्द्र व मोबाईल वाहन विधिक जागृति का सन्देश पहूंचायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार स्वामी के मार्ग-निर्देशन में विशिष्ठ न्यायाधीश-हुकमसिंह राजपुरोहित, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-विकास कुमार खण्डेलवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-अरनोद मुख्यालय प्रतापगढ़-सुन्दरलाल बंशीवाल एवं अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट- महेन्द्र सोंलकी ने सचल विधिक मोबाईल वाहन को ए.डी.आर सेन्टर से विधिवत् रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।1
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधिक जागृति के इस अभियान का आगाज आज ए.डी.आर सेन्टर प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वाहन को धरियावद क्षेत्र में 16 से 18 फरवरी तक विधिक सेवा की अलख जगाने हेतु रवाना किया।
पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ जिले के गांव-गांव ढाणी-ढाणी में विधिक चेतना की अलख जगाने हेतु बनाये गये रूटचार्ट के अनुरूप मोबाईल वैन 19 फरवरी से 21 फरवरी अरनोद क्षेत्र में 22 फरवरी से 01 मार्च प्रतापगढ़ तहसील क्षेत्र जिसमें 23 फरवरी व 01 मार्च को मोबाईल लोक अदालत के आयोजन के बाद 02 से 03 मार्च पीपलखूंट व 04 से 05 मार्च 06 मार्च छोटीसादड़ी में भ्रमण के पष्चात् 07 मार्च को चित्तौड़गढ़ न्यायक्षेत्र हेतु प्रस्थान करेगी।
प्रतापगढ़ जिले में 22 सितम्बर को डाबडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय में लम्बित मामलो की लोक अदालत का आयोजन, 23 सितम्बर को झांसडी,कुलथाना,गंधेर, अखेपुर, 24 सितम्बर-अरनोद तहसील क्षेत्र , 25 सितम्बर-बसाड़, अवलेश्वर,हथुनिया, असावता, कुणी,मोखमपुरा 26 सितम्बर-देवगढ़ चिकलाड़-जाखम, 27सितम्बर-पिपलखूंट तहसील क्षेत्र 28 सितम्बर से 04 अक्टूबंर तक छोटीसादडी तहसील क्षेत्र, 05 अक्टूबंर से 09 अक्टूबंर तक धरियावद तहसील क्षेत्र 10 व 11 अक्टूबंर को अम्बामाता,धमोतर से मधुरातालाब एवं प्रतापगढ़ नगरपालिका क्षेत्र विधिक जागृति की अलख जगायेगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply