• December 23, 2019

सक्षम योजना की बैठक

सक्षम योजना की बैठक

बहादुरगढ़ —– सक्षम योजना के तहत बहादुरगढ़ खंड सक्षम 2.0 के लिए निरंतर उल्लेखनीय प्रदर्शन करे इसके लिए कलस्टर प्रभारी अपनी टीम के साथ पूरी जिम्मेवारी से कार्य करें।

यह निर्देश एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने दिए। वे सोमवार को अपने कार्यालय में सक्षम योजना के अंतर्गत समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी डा.हरीश डागर ने विस्तार से सक्षम योजना की गतिविधियों की जानकारी दी।

एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने कहा कि खंड बहादुरगढ़ को सक्षम योजना मेंं अग्रणी बनाने के लिए संबधित टीम बेहतर तरीके से कदम उठाए। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि बहादुरगढ़ खंड का अब तक उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है, ऐसे में अब सक्षम 2.0 के लिए भी पूरी तन्मयता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक पूरी निष्ठïा से इस पुनीत अभियान में आहुति डालें इसके लिए कलस्टर हेड को अपने क्षेत्र में बेस्ट टीचर आफ दा वीक के रूप में सक्षम टीचर का चयन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जा सकता है।

एसडीएम पावरिया ने कलस्टर हेड को प्रेरित किया कि वे पेयर ग्रुप बनाकर खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा दे सकते हैं। साथ ही चॉकलेट एप, सेट डेश बोर्ड सक्षम समीक्षा एप के माध्यम से भी बच्चों को जागरूक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कलस्टर प्रभारी जब भी फिल्ड में जाएं तो वे पूरी जिम्मेवारी के साथ शिक्षकों को अपडेट करते हुए सक्षम योजना के अनुरूप कार्य करें।

खंड शिक्षा अधिकारी डा.हरीश डागर ने बताया कि हाल ही मेंं 21 दिसंबर को पूरे जिले के 136 विद्यालयों में मेगा मोनिटरिंग की गई जिसमें डीईओ मदन सिंह चोपड़ा ने मांडौठी में,डाइट प्राचार्य बी.पी.राणा ने छारा, उन्होंने लगरपुर, सक्षम योजना के जिला नोडल अधिकारी डा.सुदर्शन पूनिया ने ढाकला में निरीक्षण कर सक्षम योजना से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से मोनिटरिंग की।

–बीबीबीपी,पोषण व पीएमवीवीवाई योजना की समीक्षा —

एसडीएम तरुण कुमार पावरिया ने कहा कि पोषण व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को योजना का सही तरीके से लाभ मिले इसके लिए पूरी मोनिटरिंग विभागीय स्तर पर सुनिश्चित की जाए। एसडीएम पावरिया सोमवार को अपने कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चल रही योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे।

बैठक में एसडीएम तरुण पावरिया ने लिंगानुपात की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि जहां लिंगानुपात कम है वहां विशेष ध्यान देते हुए पूरी मोनिटरिंग करवाई जाए ताकि किसी भी रूप से कन्या भ्रूण हत्या जैसी घटनाएं सामने न आये।

उन्होंने कहा कि संदेहजनक गर्भवती महिलाएं जिसकी ओहले एक या दो बेटियां हैं उन पर एएनएम, आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा पैनी नजर रखी जाए तथा गर्भवती महिलाओं की पूरी सूची भी तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जाएं। आमजन को जागरूक करने के लिए निरन्तर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।

शिक्षा विभाग द्वारा लड़कियों को प्रार्थना सभा के दौरान स्वच्छ्ता बारे शपथ दिलाते हुए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्कूल छोड़ चुकी सबलाओं को पुन: स्कूल में दाखिला दिलवाने में सहयोगी बनें।

एसडीएम ने पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग से मिलकर महिलाओं व किशोरियों के हेल्थ चेकअप करवाते हुए जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि सरपंचों व वार्ड पार्षद के सहयोग से गांव व शहर में आंगनवाड़ी केंद्रों के आसपास सफाई कार्य निरन्तर जारी रखा जाए ताकि सुखद वातावरण नौनिहालों को मिले। बैठक में विभागीय पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर बीडीपीओ जितेंद्र कुमार, सीडीपीओ रशिमा बाला शर्मा, सीडीपीओ योगेंद्रा सांगवान, स्वास्थ्य विभाग से डॉ.उमेश शर्मा, एआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजऱ मौजूद रही।

संपर्क

जनसंपर्क विभाग
झज्जर बहादुरगढ़ हरियाणा

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply