• December 4, 2015

संसद में राजस्थान : नेशनल हाइवे और रिठोला जंक्शन का हो विकास – सांसद श्री सी.पी.जोशी

संसद में राजस्थान : नेशनल हाइवे और रिठोला जंक्शन का हो विकास – सांसद श्री सी.पी.जोशी

जयपुर -सांसद श्री सी.पी.जोशी ने बुधवार को संसद में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से नेशनल हाइवे चौराहो, सौन्दर्यीकरण एवं और रिठोला जंक्शन के विकास करवाने का आग्रह किया।
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से हरित राजमार्ग (पौधारोपण रख-रखाव) नीति 2015 के संबंध में जानकारी चाहते हुए पूछा कि इस नीति के अनुसार कितनी राशि आवंटित है एवं क्या इस योजना के लिये अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण भी किया गया है। इसके साथ ही नेशनल हाइवे पर रोड़ के मध्य डिवाइडर की खाली जगह पर एवं रोड़ के दोनों तरफ वृक्षारोपण को लेकर भी श्री गडकरी से जानकारी मांगी।
सांसद श्री सी.पी.जोशी द्वारा चाही गई जानकारी के जवाब में केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस नीति में परियोजना की एक प्रतिशत राशि रख-रखाव एवं पौधारोपण पर खर्च होने का प्रावधान है। अगले 5 वर्शो में इसके लिये 50 हजार करोड़ खर्च होने का अनुमान है।
श्री गडकरी ने बताया कि इस परियोजना की निगरानी के लिये कंपनी भी निर्धारित कर दी गई है। केन्द्रीय मंत्री ने सांसद श्री जोशी की मांग पर बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के ईस्ट-वेस्ट-कोरिडोर और गोल्डन-कोरिडोर के रिठोला जंक्शन में 65 हजार स्क्वायर जमीन में 1200 रोड़ साइड एमेंटीज होगे। जिसमें पार्किग प्लेस, फ्रुट वेजिटेबल का छोटा मार्केट होगा और पौधारोपण भी किया जाएगा। साथ ही श्री गडकरी ने सांसद श्री सी.पी. जोशी को सदन मे आश्वासन दिया कि इस कार्य के 3 माह के भीतर टेंडर निकाल दिये जायेंगे। जिससे रिठोला चौराहे का सौन्दर्यीकरण एवं विकास होगा।

Related post

पुस्तक समीक्षा: मनोविज्ञान और आत्मविश्लेषण का समन्वय: ख़ुशी का ओ.टी.पी.

पुस्तक समीक्षा: मनोविज्ञान और आत्मविश्लेषण का समन्वय: ख़ुशी का ओ.टी.पी.

ख़ुशी बाहरी दुनिया में खोजने की चीज़ नहीं, बल्कि हमारे अपने भीतर छिपी होती है उमेश कुमार…
बजट 2025: एमएसएमई के लिए जलवायु वित्त को मजबूत करने की दिशा में कदम

बजट 2025: एमएसएमई के लिए जलवायु वित्त को मजबूत करने की दिशा में कदम

लखनऊ (निशांत सक्सेना )——- छोटे और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए…
नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…

Leave a Reply