• December 4, 2015

संसद में भारतीय मानक ब्यूरो विधेयक, 2015 का समर्थन – सांसद बिरला

संसद में भारतीय मानक ब्यूरो विधेयक, 2015 का समर्थन – सांसद बिरला

जयपुर -सांसद श्री बिरला ने संसद में भारतीय मानक ब्यूरो विधेयक, 2015 का समर्थन करते हुए कहा कि इस विधेयक का उद्दे८य वस्तुओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का है। यह विधेयक भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक है। जिससे वस्तुओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और यह लोगों की सेहत के लिए भी फायदेमंद रहेगा।
श्री बिरला ने कहा कि आज वै८िवक स्तर पर और खासकर भारत में ‘फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स’ सेक्टर में तेजी से वृद्घि हो रही है। आज के समय में भारत में बहुत सारे प्रोडक्ट बाजार में आते हैं और जाते हैं। ऐसे में इन वस्तुओं की निगरानी के लिए एक स८ाक्त विनियामक की आव८यकता है। इस विधेयक के अंतर्गत वस्तुएं, सेवाएं और सिस्टम्स को बीआईएस के तहत लाया गया है। यह सरकार का सराहनीय कदम है। ऐसा करने से हम उसकी गुणवत्ता अंतररा६ट्रीय स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें भारतीय उत्पाद दूसरे दे८ाों के मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। ऐसे में यह विधेयक भारतीय उत्पादों की गुणत्ता को अंतरा६ट्रीय स्तर पर बेहतर बनाने में सहायक होगा जिससे भारतीय निर्यात सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।
सांसद श्री बिरला ने बताया कि इस विधेयक का उद्दे८य वस्तुओं को गुणवत्ता को बेहतर बनाने का है। उन्होंने सुझाव दिया कि हमें वस्तुओं की गुणवत्ती की जांच के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयोग८ाालाएं बनाने की आव८यकता है तथा उनके इंफ्रास्ट्रचर को और बेहतर एवं उनको वि८वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की आव८यकता है।

सर्टिफिकेट ऑफ कंफर्मिटी का प्रावधान और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’

श्री बिरला ने बिल की सराहना करते हुए कहा कि इस बिल में सर्टिफिकेट ऑफ कंफर्मिटी का प्रावधान है तथा सेल्फ सर्टिफिके८ान इसके अंतर्गत आता है। बहुत सारे लोगों के उपयोग के उत्पादों को मेंडेटरी सर्टिफिके८ान लेना होता है। बीआईएस की अनुमति के साथ उत्पादकों को स्वत: ही उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखने का प्रोत्साहन देता है। हमारे पास मानकों के सरल नियम हैंं। तो मैं मानता हूं कि बहुत सारे विनिर्माता स्वत: ही सर्टिफिके८ान के लिए आवेदन करेंगे। इससे उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ेगी और ये सारी चीजें प्रधान मंत्र्ी के ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेसÓ के विजन को पूरा करने में मुख्य भूमिका निभाएंगी।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply