- January 14, 2016
संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर्स के साथ बैठक :विकास में बहानेबाजी नहीं चलेगी -मुख्यमंत्री
जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सम्मान और प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राज्य के विकास को लेकर किसी तरह की बहानेबाजी सहन नहीं की जाएगी।
श्रीमती राजे बुधवार को शासन सचिवालय में सम्भागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर्स की बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने भामाशाह योजना, आरोग्य राजस्थान, स्वास्थ्य बीमा योजना, जनसुनवाई कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएं। इनकी नियमित समीक्षा की जाएगी।
जनप्रतिनिधियों के पत्र और कॉल्स को गंभीरता से लें
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रदेश की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए उनके भेेजे गए हर पत्र और फोन कॉल्स को गंभीरता से लेकर उनका त्वरित एवं विनम्रतापूर्वक जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
जल स्वावलम्बन में लें सबका सहयोग
श्रीमती राजे ने जल स्वावलम्बन अभियान की तैयारियों का जायजा लेते हुए जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि वे इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, धार्मिक संस्थानों सहित अन्य संस्थाओं का पूरा सहयोग लेकर इसे सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया संस्थानों को भी इस अभियान में भागीदार बनाएं। उन्होंने जिला कलक्टर्स को अभियान के लिए चिन्हित गांवों का नियमित दौरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय उद्योगों को सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से इस अभियान से जोडऩे का सुझाव दिया।
तेज करें भामाशाह सीडिंग का काम
मुख्यमंत्री ने भामाशाह योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ देने के लिए सीडिंग के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि कलक्टर्स पीओएस मशीनों से राशन सामग्री वितरण का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंं। उन्होंने कहा कि लाभान्वित लोगों से कलक्टर्स सीधा संवाद कर इस योजना से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी प्राप्त करें ताकि योजना में और आवश्यक सुधार किए जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक मिनी एटीएम लगाने को लेकर कलक्टर्स आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
आरोग्य राजस्थान की करें साप्ताहिक समीक्षा
श्रीमती राजे ने आरोग्य राजस्थान और स्वास्थ्य बीमा योजना की साप्ताहिक समीक्षा कर उनके आंकड़ों का विश्लेषण करने के निर्देश दिए ताकि रोगियों को उचित इलाज समय पर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पीएमओ, सीएमएचओ एवं निजी अस्पताल संचालकों के साथ कलक्टर्स नियमित बैठक करें। उन्होंने कहा कि योजना में जहां भी सुधार की गुंजाइश हो, उसे शीघ्रता से अमल में लाया जाए।
स्थानीय शिकायतों को करें प्रभावी निस्तारण
मुख्यमंत्री ने जन सुनवाई कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए सभी संभाग और जिलों के आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए कुछ जिलों में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल नहीं करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकांश जिलों में शिकायतों के प्रभावी निस्तारण पर संतोष जताते हुए कहा कि स्थानीय समस्याओं को गंभीरता से लें ताकि लोगों को राजधानी तक नहीं आना पड़े।
श्रीमती राजे ने बैठक के अंत में कहा कि अधिकारी राजस्थान को अव्वल बनाने की भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि धरातल पर बदलाव नजर आना चाहिए तभी विकसित और खुशहाल राजस्थान का हमारा मिशन पूरा हो सकेगा। मुख्य सचिव श्री सीएस राजन ने आश्वस्त किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी क्षमता के साथ कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त करेंगे।
बैठक में एसीएस प्रशासनिक सुधार विभाग श्री राकेश वर्मा, एसीएस नगरीय विकास श्री अशोक जैन, एसीएस गृह श्री ए.मुखोपाध्याय, एसीएस पीडब्ल्यूडी श्री डी.बी. गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
——