• May 4, 2019

संदिग्ध सूचना को करें पुलिस से सांझा, सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त- एसपी।

संदिग्ध सूचना को करें पुलिस से सांझा, सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त- एसपी।

रेवाड़ी———उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें, इसके लिए जिला प्रशासन स्वीप गतिविधियां चलाकर मतदाताओ को जागरूक कर रहा है।

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा आज जिला सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने बताया कि आगामी 5 मई को शहर की एक ऐसी जगह जहां से अत्याधिक वाहन व लोगों का आवागमन रहता है, वहां पर स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य 25 हजार कपो में पानी पिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं का जन्मदिन 12 मई को है वे अपना जन्मदिवस सर्वप्रथम वोट डाल कर मनाए और अपने आस-पास के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करे। ऐसे मतदाताओ को सप्राईज गिफ्ट भी दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक शर्मा ने बताया कि जिला में केवल एक क्रिटीकल बूथ है जो कि जलियावास गांव का है। इस बुथ पर 2014 के लोकसभा चुनाव में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था तथा एक उम्मीद्वार को 75 प्रतिशत से मत मिले थे। इस बूथ का गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र की आब्जर्वर मनमीत कौर नंदा वीरवार को निरीक्षण कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि जिला में चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि 7 मई को केन्द्रीय सुरक्षा बल की टीम रेवाडी पहुंच जाएगी। पुलिस, केन्द्रीय सुरक्षा बल, होम गार्ड की चुनाव के लिए प्र्याप्त संख्या है तथा सभी उपकरण पुलिस के पास उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि अवैध शराब, पेशेवर अपराधी पकडे गये है तथा अपराध करने वाले पुलिस के रडार पर है। उन्होंने कहा कि पुलिस अच्छा बेहतर काम कर पाएगी यदि जनता पुलिस का सहयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को कोई संदिग्ध सूचना मिलती है तो वह पुलिस से सांझा करें।

सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply