• April 9, 2018

संत शिरोमणि रविदास –सामाजिक सद्भावना विकास का आधार : कौशिक

संत शिरोमणि रविदास –सामाजिक सद्भावना विकास का आधार : कौशिक

बहादुरगढ़————- विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में विकास की सोच के साथ आगे बढऩा ही हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। ऐसे में सामाजिक सद्भावना के साथ हमेशा सहयोगी बनते हुए विकास की राह को अपनाना चाहिए।
1
विधायक कौशिक शहर के वार्ड नंबर 16 ,जटवाड़ा मोहल्ला में संत शिरोमणि रविदास सभा को सरकार की ओर से दी जाने वाली ग्रांट 5 लाख की राशि का चेक सौंपते हुए बोल रहे थे।

सभा के पदाधिकारियों ने विधायक द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग पर खुशी जताते हुए उनका आभार जताया।

विधायक कौशिक ने कहा कि आपसी भाईचारे के माहौल को कायम रखते हुए व एकजुटता की भावना को सामने सरकार सबका साथ-सबका विकास करा रही है। बिना किसी भेदभाव के समान विकास की विचारधारा को कायम रखते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज भले ही कुछ लोग निजी हितों के चलते जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं किंतु जनता भली भांति समझ चुकी है कि भाजपा सरकार की जनसेवा को समर्पित सरकार है। ऐसे में अब विरोधियों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है और बेवजह अपनी ओछी राजनीति चमकाने के चक्कर में कुछ तथाकथित नेता अपना वर्चस्व बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से बहादुरगढ़ हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में समान रूप से विकासात्मक योजनाओं को क्रियांवयन जनभावनाओं के अनुरूप हो रहा है। इस मौके पर वार्ड 14 के पार्षद जसबीर सैनी ने भी विचार रखे। विधायक द्वारा दिए गए चेक का समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राज सिंह प्रधान ,सभा के सचिव सुभाष, सौरव ,बिजेंद्र मास्टर,महा सिंह, निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, राजपाल शर्मा, कैप्टन बलवान खत्री,कृष्ण चंद,सुरेंद्र भारद्वाज, आकाश ,सुमित,मांगेराम ठेकेदार,कपूर सिंह, सूबेसिंह, विक्रम, योगेश रंगा आदि मौजूद थे

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply