• November 8, 2015

संत गुरमीत राम रहीम सिंह : ’एमएसजी-2 ने सात सप्ताह में किया 395.15 करोड़ का बिजनेस

संत गुरमीत राम रहीम सिंह : ’एमएसजी-2 ने सात सप्ताह में किया 395.15 करोड़ का  बिजनेस
कोटा में 5 टाकिजों में हुए 62 षो, 45 हजार 357 ने देखी मूवी

1कोटा , 8 नवम्बर। पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा निर्देशित व अभिनीत फिल्म एमएसजी – 2 द मैसेंजर बुलंदियों को छू रही है। फिल्म लगातार सात सप्ताह से देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों में सफलता पूर्वक चल रही है तथा आठवें सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है।

रविवार को 52वें दिन फिल्म ने अनोखा रिकार्ड कायम किया। राजस्थान में 30 शहरों के 105 सिनेमा व मल्टीपलेक्सों में 135 स्क्रीनों पर 777 हाउसफुल शो चले। फिल्म को लेकर प्रशंसकों में अलग ही क्रेज देखने को मिला तथा मध्य रात्रि से ही लोग सिनेमा घरों के बाहर जुडने शुरू हो गए थे। रविवार को राजस्थान में एमएसजी-2 पूरी तरह से छाई रही। सिनेमा घरों में दिवाली से पहले ही त्यौहार की रौनकें दिखाई दी।

एमएसजी-2 द मैसेंजर का निर्माण करने वाली हकीकत एंटरटेनमेनट के प्रवक्ता अजय धमीजा ने बताया कि फिल्म को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। इससे पहले बठिंडा, फरीदाबाद, दिल्ली व हरियाणा, पंजाब व उत्तरप्रदेश में एक दिन में रिकार्ड हाउसफुल शो चल चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को राजस्थान के 30 शहरों में 777 शो चले तथा सभी हाउसफुल रहे। अधिकतर स्थानों पर मध्य रात्रि से ही फिल्म शुरू हो गई तथा लोग फिल्म देखने के लिए उमड़ पड़े।

प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर में 110, श्रीगंगानगर में 98, कोटा में 62, हनुमानगढ़ में 42, अलवर में 65, चूरू में 51, सीकर में 41, अजमेर में 21, भीलवाड़ा में 15, बीकानेर में 15, झुंझनू में 23, करोली में 17, नागोर में 20, सवाईमाधोपुर में 17, बाड़मेर में 10, भरतपुर में 9, बूंदी में 5, चितोडगढ़ में 20, दौसा में 26, फतेहपुर में 7, जेसलमेर में 11, जोधपुर में 13, टोंक में 11 व उदयपुर व सिरोही में 5-5 शो चले।

प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर में 16 मल्टीपलेक्सों में 18 स्क्रीनों पर 110 शो चले, जिनमें एलीमेंट माल में 3 स्क्रीनों पर जबकि अंकुर सिनेमा, सिने स्टार बिग सिनेमा, गगन, गायत्राी, हीरामोती, इनक्स पिंक सक्वेयर, इनक्स स्पेस, जनता सिनेमा, कोहिनूर सिनेमा, महालक्ष्मी, पिंक सिटी सिनेमा, पोलोविक्टरी, शंकर सिनेमा, वैभव, डब्ल्यूटीपी सिनेपलिस में चले सभी शो हाऊसफुल रहे।हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल व तेलगू भाषा में रिलीज हुई यह फिल्म देश के हिंदीभाषी राज्यों के अलावा दक्षिण भारत के राज्यों तथा विदेशों में भी खूब सराही जा रही है। फिल्म विदेशों में भी शानदार बिजनेस कर रही है।
कोटा में 45 हजार 357 ने देखी एमएसजी-2 मूवी
कोटा में रविवार को पांचों सिनेमा घरों मयूर में 7 शो चले जिसमें 2450, नटराज सिनेमा में 7 षो में 4627, गोल्ड में 6924, फन में 11304 एवं आईनोक्स सिनेमा घर में 20052 दर्षकों (कुल 45 हजार 357 दर्षकों)ने एमएसजी-2 मूवी देखी। मूवी को देखने के लिए दूर दराज के गांवों से भी लोग ट्रेक्टरों, कारों एवं अन्य वाहनों से सज धजकर आये। फिल्म के हर षो फुल चले तथा सैंकडों लोगों को अपनी बारी का बार-बार इंतजार करना पडा। सिनेमा घरों में उत्सव जैसा माहौल रहा तथा अनेक टाकिजो में ढोल बाजों के साथ दर्षक नाचकर गुरूजी की फिल्म को मिली अपार सफलता की खुषी मनाते रहे। ग्राम ककरावदा से निषक्त रामचरण एवं कुन्हाडी से निषक्त उर्मिला जो दोनों पांवों से निषक्त है फिर भी एमएसजी मूवी देखने पहुंची। दर्ष ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ नारा लगाते हुए भरपूर उत्साह के साथ सिनेमाघरों में पहुंच गये। सिनेमाघरों में मेले जैसा माहौल था। देर रात तक दर्षक अपनी बारी का इन्तजार करते रहे।
मूवी की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए सिरसा से आये मैनेजमेंट कमेटी के वाईस चेयरमेन जगजीत सिंह,केवल सिंह इन्सां, राजस्थान राजनीतिक विंग के अजय सिंह इन्सां, नीलेष इन्सां, देवेन्द्र सिंह इन्सां, कोटा से प्रभू दयाल इन्सां, राजेन्द्र सिंह इन्सां, दयानन्द इन्सां, जोरावर सिंह इन्सां, रामविलास इन्सां, बलभद्र इन्सां, नाथू लाल इन्सां, हरिओम इन्सां, राजेष इन्सां, महेष इन्सां, मदनमोहन सिंह इन्सां, रजत इन्सां, महेन्द्र सिंह इन्सां, प्रेमजी इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, हंसराज मिततल इन्सां, वीरेन्द्र सिंह इन्सां, इन्द्र सिंह इन्सां, राजेन्द्र जयपुरिया इन्सां, मदन लाल इन्सां, विपिन इन्सां, भीमसिंह इन्सां सहित बडी संख्या में जिम्मेवार सेवादारों ने सहयोग किया।

(राजेन्द्र सिंह हाड़ा)
मो. 9460523489

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply