संतुष्टि योजना : जनसंख्या स्थिरीकरण कोष

संतुष्टि योजना : जनसंख्या स्थिरीकरण कोष
 

आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने के मकसद से सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्राइवेट नर्सिंग होम की सहभागिता भी बढाई जा रही है। इस कडी में जनसंख्या स्थिरीकरण कोष की “संतुष्टि योजना” में निजी नर्सिंग होम को भागीदार बनाया जायेगा।

सरकार द्वारा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं जननी सुरक्षा कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के मकसद से संतुष्टि योजना शुरू की गई है। जो नर्सिंग होम इस योजना से जुडना चाहते हैं, वे सादे कागज पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में अपने आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर शासन के प्रावधानों के तहत नर्सिंग होम को इस योजना के लिये मान्यता दी जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

मान्यता प्राप्त नर्सिंग होम को 1 से 9 केश पर प्रति केश कुल 3 हजार रूपए की पैकेज राशि दी जायेगी। इसमें से हितग्राही का हिस्सा एक हजार और संबंधित नर्सिंग होम का हिस्सा दो हजार रूपए होगा। इसी प्रकार 10 से ऊपर केश करने वाली निजी स्वास्थ्य संस्था को दो हजार के स्थान पर तीन हजार रूपए प्रति केश के मान से राशि दी जायेगी।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply