- March 10, 2017
संघर्षशील पार्षद और विकास में अहम योगदान का नाम नीना सतपाल राठी
झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—समाजसेवा से लेकर राजनीति में अपनी अलग पहचान और मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं ने देश के विकास में अहम योगदान दिया है।
गली,नाली,सीवर ,पानी , बिजली और हरियाली से लेकर लोगों के विकास और सुविधाओं के लिये निरंतर काम कर रही नीना सतपाल राठी उन महिलाओं में से एक है जो अपने बूते महिलाओं के सम्मान और विकास की गाथा गढ़ रही है।
नीना सतपाल राठी लगातार दूसरी बार चुनकर नगर परिषद के बोर्ड की सदस्य बनी है।
वार्ड नम्बर 30 से चुनकर आई पार्षद नीना सतपाल राठी ने अपने अथक प्रयासों से सेक्टर 6, सैनिक नगर, पटेल नगर, जेई कालोनी और सेक्टर 7 में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करवाई ।
वार्ड की 70 से ज्यादा कच्ची गलियों को पक्का बनवाया।
इस बार ओमेक्स सिटी को सेक्टर 6 से जोडऩे वाले 66 फुटा रोड़ निर्माण में योगदान किया है ।
अपनी पार्टी की चेयरमैन के खिलाफ भी हल्ला बोल कर 66 फुटा रोड़ का निर्माण कार्य भी शुरू करवाई।
नीना सतपाल राठी ने बिजली के 100 केवीए के आठ ट्रांसफार्मरस की क्षमता को 200 केवीए तक करवाया और सेक्टर 6 की तीसरी पुलिया पर लोगों की जान के लिये खतरा बने ट्रांसफार्मर को अपने खर्चे पर बदलवाकर लोगों को राहत दिलवाई।
बिजली व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिये नीना सतपाल राठी खुद बिजली अधिकारियों के पास गई और वार्ड में 150 से ज्यादा नये बिजली के खम्बे भी लगवाये।
16 हाईमास्ट लाईटें भी वार्ड की सामूहिक जगहों पर लगवाई।
खुद के खर्चे पर भी सीएफएल लाईटें खरीद कर लगवाई ताकि रात के समय भी वार्ड रोशन हो सके ।
नीना सतपाल राठी ने अपनी जेब से खर्च वार्ड में करीब 700 पौधे लगवाये हैं।नगर वाले रास्ते पर बागवानी कर 500 पेड़ और सैनिक नगर से रोहतक रोड़ को जोडऩे वाले रास्ते पर भी 100 पेड़ लगवाये हैं।इसके अलावा सेक्टर 6 में कई पार्कों में घास और पेड़ पौधे लगवाये।
महिलाओं के बैठने के लिये खुद की जेब से 6 लाख की लागत से पार्कों में छतरियों का निर्माण भी करवाया है।
रोजगार दिलाने में भी सबसे आगे है महिला पार्षद
नीना सतपाल राठी ने वार्ड की महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद भी की है। बीपीएल परिवारों की आर्थिक सहायता के लिये 100 परिवारों के 2-2 लाख रूपये की लोन भी मंजूर करवाये हैं।
गरीब परिवारों के बीपीएल, खाकी और अन्तोदय अन्न योजना के राशन कार्ड बनवाकर पूरा राशन भी खुद बंटवाती है।
वार्ड में पूर्वांचल के लोगों के छठ पर्व के लिये नहर के साथ छठ घाट का निर्माण भी वो करवा चुकी है। ओमेक्स के श्रीराम मंदिर के लिये भी चार लाख 51 हजार का दान भी दिया।
बारात घर का निर्माण भी बड़ी उपलब्धि
वार्ड 30 में 1200 वर्ग गज में बारात घर का निर्माण नीना सतपाल राठी ने पार्षद रहते हुये अपने पहले कार्यकाल में करवाया था।
महिलाओं का उनके अधिकारों के प्रति सजग और सचेत करने के लिये सेमिनार भी लगाती है।
नीना सतपाल राठी के प्रयासों और मेहनत को देखते हुये जिला प्रशासन भी कई मौकों पर उनका सम्मान करा चुका है।
दो बच्चों की मां नीना सतपाल राठी लगातार समाजसेवा और राजनीति के क्षेत्र में लगातार नई उंचाईयां छू रही है। और ये सफर लगातार जारी है।