श्रमोदय विद्यालय की अवधारणा से प्रभावित

श्रमोदय विद्यालय की अवधारणा से प्रभावित

भोपाल :(महेश दुबे)— श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे से हरयाणा राज्य के श्रम मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने उनके निवास पर अधिकारियों के साथ भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रमुख सचिव श्रम श्री अश्विनी राय और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हरयाणा के श्रम मंत्री श्री सैनी ने मध्यप्रदेश में श्रमिकों के कल्याण के लिये लागू मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने पं. दीनदयाल श्रमोदय विद्यालय की अवधारणा में रूचि लेते हुए इस परियोजना की विस्तृत जानकारी हरयाणा सरकार को भेजने का आग्रह किया। श्रमोदय विद्यालय पर दिये गये प्रेजेन्टेशन की कापी हरयाणा के श्रम मंत्री को भेंट की गयी।

श्रम मंत्री श्री धुर्वे ने हरयाणा के मंत्री श्री सैनी को बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा के लिये फीस देने की व्यवस्था के लिये मेधावी छात्र योजना शुरू की गई है। इसके साथ ही, श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिये कक्षा एक से महाविद्यालयीन शिक्षा प्राप्त करने तक छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएँ दी जा रही हैं।

श्रमिकों के बच्चों को नवोदय विद्यालय से बेहतर पब्लिक स्कूल की तरह शैक्षणिक सुविधाएँ और वातावरण देने के लिये इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और भोपाल में पं. दीनदयाल श्रमोदय विद्यालय शुरू किये जा रहे हैं। श्रमिकों के बच्चों को इन विद्यालय में नि:शुल्क आवासीय सुविधा मिलेगी।

भोपाल का श्रमोदय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2018-19 से प्रारंभ हो जायेगा। श्री धुर्वे ने बताया कि प्रथम वर्ष में कक्षा 6वीं और 9वीं में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। भोपाल श्रमोदय विद्यालय में भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ और सीहोर जिलों के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे प्रवेश के पात्र होंगे। इनकी प्रवेश प्रक्रिया जल्दी शुरू की जा रही है। श्रम मंत्री ने बताया कि देश में इस प्रकार के श्रमोदय विद्यालय स्थापित करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है।

श्रम मंत्री श्री धुर्वे ने हरयाणा के मंत्री श्री सैनी को मध्यप्रदेश में श्रमिकों के कल्याण के लिये संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हरयाणा में श्रमिकों के लिये संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी भी प्राप्त की।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply