• July 2, 2018

श्रमिकों के लिए विशेष पंजीकरण अभियान शुरू

श्रमिकों के लिए विशेष पंजीकरण अभियान शुरू

बहादुरगढ़——-हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से सोमवार से 31 जुलाई तक विशेष पंजीकरण अभियान की शुरूआत की गई। अभियान के तहत सोमवार को बोर्ड के सदस्य रोहताश यादव ने पंजीकरण की प्रक्रिया की शुरूआत करते हुए श्रमिकों का पंजीकरण करवाया।

श्री यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार का प्रथम प्रयास है कि निर्माण श्रमिकों का चहुंमुखी विकास हो और इसी उद्देश्य के तहत यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिक में उस व्यक्ति को शामिल किया जा रहा है जो किसी भवन या अन्य सन्निर्माण कार्य में शामिल हो अथवा जो शारीरिक, पर्यवेक्षक, तकनीकी या लिपिकीय कार्य वेतन अथवा पारिश्रमिक के लिए कार्य करता हो उसे योजना में शामिल किया गया है।

पंजीकरण के लिए 18 से 60 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है और गत 12 माह में 90 दिन या इससे अधिक कार्य किया हो, का पंजीकरण बोर्ड की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग हरियाणा द्वारा भवन निर्माण बोर्ड के माध्यम से श्रमिक पंजीकरण अभियान प्रारंभ किया गया है।

विशेष अभियान के शुीाारंभ अवसर पर श्रमिकों का पंजीकरण उनको फार्म उपलब्ध करवाना हरियाणा सरकार की श्रमिक हितैषी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उन्हें लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और श्रमिक कल्याण हेतु हरियाणा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की श्रमिक हितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस विशेष पंजीकरण अभियान में अपना पंजीकरण अवश्यक रवाएं तथा श्रम विभाग के कार्यालयों से संपर्क कर योजना से फलीभूत हों।

भवन निर्माण बोर्ड के सहायक निदेशक शैलेश अहलावत व विक्रम सहित कई श्रमिक नेतागण इस पंजीकरण अभियान के शुभारंभ के दौरान मौजूद रहे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply