• June 29, 2016

शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश

शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश

जयपुर—————-सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति की धरातलीय जानकारी लेने प्रतापगढ़ जिले के दौरे पर आए मंत्री समूह ने मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। मंत्रियों ने कहा कि सरकार ने जनता की भलाई के लिए कई योजनाएं बनाई है। अधिकारी इन योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभान्वित कर सुशासन का अहसास कराएं।3

मंत्रियों ने कहा कि तीन महीने बाद मंत्री समूह फिर जिले के दौरे पर आएगा और ग्राउंड रिपोर्ट लेकर फॉलोअप किया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा करते हुए जिले में हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इन कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए 30 जून से पहले पूरे काम करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर श्री चन्द्रशेखर मूथा ने प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि जिले में करीब 1400 कार्य पूर्ण हो गए हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि आगामी दो दिन में शेष अधूरे कार्य पूरे कर लिए जाएं। कलक्टर ने कहा कि गुणवत्ता पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। स्वयं उन्होंने दो सौ से ज्यादा कार्यों का अवलोकन कर लिया है। श्री गोयल ने स्वच्छ भारत मिशन में तेजी लाते हुए सर्वे में शामिल सभी परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए धन की कोई कमी नहीं है। बेफिक्र होकर पात्र लोगों को लाभान्वित करें।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री ने मनरेगा योजना के तहत सामग्री व श्रम मद में खर्च हुई राशि के अनुपात पर चर्चा करते हुए सामग्री मद में व्यय बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि जिले को समुचित फायदा मिल सके। उन्होंने मनरेगा को रोजगार सृजन के साथ सार्वजनिक परिसम्पत्तियां निर्माण करने वाली योजना बताते हुए व्यक्तिगत लाभ के कार्य ज्यादा से ज्यादा कराकर आदिवासी किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही व्यक्तिगत फायदे के कामों में कहीं से भी अनियमितता की शिकायत मिलती है तो उसे गंभीरता से लें और तुरंत कार्रवाई करें। श्री गोयल ने इन्दिरा आवास योजना के तहत लोगों को प्रेरित कर अधूरे कार्य पूरे कराने व शेष किश्तें जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस काम को अभियान के रूप में लें। नवम्बर से पहले किसी की भी किश्त बाकी नहीं रहनी चाहिए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी ने छोटी सादड़ी क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना में कम नाम जुड़ने व राशन कार्ड डिलिट होने की विशेष कमेटी बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए। बिजली-पानी की समस्या पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जिले में बिजली व पानी की उपलब्धता पर्याप्त है। पीएचईडी व विद्युत विभाग आपसी समन्वय रखकर आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करें। उन्होंने कहा कि जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

आड़ामेला में आठ महीने से बिजली बंद होने और डिमांड राशि जमा कराने के बावजूद एक साल तक कनेक्शन नहीं करने जैसी शिकायत मिलने पर मंत्री श्री चतुर्वेदी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ ग्रामीण सहायक अभियंता श्री प्रमोद कुमार को रिलीव करने के आदेश दिए। साथ ही निचले स्तर के स्टाफ के व्यवहार में सुधार लाने को कहा ताकि विभाग की अच्छी छवि बन सके। उन्होंने बिजली विभाग को बिजली आपूर्ति सुचारू करने व समय पर कनेक्शन देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने न्याय आपके द्वार अभियान की प्रगति की जानकारी लेते हुए नामान्तरकरण के सौ फीसदी मामलों का निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों के दौरान चरागाह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर मनरेगा के तहत पिलर लगवाने के लिए निर्देशित किया।

श्री  किलक ने सभी रिकॉर्डेड रास्ते खुलवाना सुनिश्चित करने को कहा। खान, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री राजकुमार रिणवां ने बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन क्षेत्र में अतिक्रमण की जानकारी लेते हुए कहा कि कहीं भी ऎसी जानकारी मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए जरूरत होने पर वन भूमि पर एक हैक्टेयर तक की स्वीकृति तत्काल जारी करें। उप वन संरक्षक श्री एसआर जाट ने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ऎसा प्रकरण सामने आता है तो जनहित में तुरंत कार्रवाई करते हुए मंजूरी जारी की जाती है।

उन्होंने बताया कि एमजेएसए के तहत वन विभाग केे जिम्मे के सभी कार्य पूर्ण कर लिए है। जनप्रतिनिधियों ने आवश्यक सेवाओं के तहत मां बाड़ी केन्द्र को भी जुड़वाने की मांग की।   जिला कलक्टर श्री चन्द्रशेखर मूथा ने प्रशासन की ओर से आमजन की समस्याओं के निस्तारण की जानकारी देते हुए बताया कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का त्वरित समाधान करने का प्रयास किया जाता है।

रात्रि चौपाल व मासिक जनसुनवाई में मिलने वाली शिकायतों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर तय अवधि में निस्तारित किया जाता है। उनका कार्यालय हर समय लोगों की पीड़ा सुनने के लिए खुला रहता है। उनका पूरा प्रयास है कि वह स्वयं और अधीनस्थ अधिकारी लोगों की शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण कर आमजन को सुशासन का अहसास कराएं।

 

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply