शौचमुक्त चयनित ग्राम पंचायतों की खण्डवार समीक्षा —— डीएम

शौचमुक्त  चयनित ग्राम पंचायतों की खण्डवार समीक्षा —— डीएम

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) -जिलाधिकारी राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खुले से शौचमुक्त हेतु चयनित ग्राम पंचायतों की विकास खण्डवार समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि माह दिसम्बर तक उक्त सभी ग्रामों को खुले में शौचमुक्त किये जाने के निर्देश दिये।

डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त किये जाने का पूर्व उत्तरदायित्व सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी का होगा। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन सम्बन्धित ग्राम के नोडल अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं0), खण्ड प्रेरक से समीक्षा कर ग्राम पंचायतो को खुले में शौचमुक्त किये जाने वाली समस्त गतिविधियों को सम्पन्न कराये।
2-5
प्रत्येक विकास खण्ड से 2-2 ग्राम पंचायतों को प्रत्येक माह खुले में शौचमुक्त करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि माह जनवरी 2017 को खुले में शौचमुक्त किये जाने वाले ग्रामों को चयन कर सी0एल0टी0एस0 विधा का प्रयोग करते हुए प्री-ट्रिगरिंग, ट्रिगरिंग का कार्य प्रारम्भ कराया जाये।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्मित कराये जा रहें शौचालयों की भारत सरकार की बेवसाइट पर लाभार्थीवार एम0आई0एस0 एवं निर्मित शौचालयों की फोटोग्राफ विकास खण्ड स्तर से करायी जाये। जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्डवार समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, श्री पुनीत निगम, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं0), खण्ड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), खुले में शौचमुक्त हेतु चयनित ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply