• December 19, 2015

शुद्ध पेयजल : सर्वोच्च प्राथमिकता पर है पेयजल प्रबन्धन – डॉ. दीपक आचार्य उप निदेशक

शुद्ध पेयजल : सर्वोच्च प्राथमिकता पर है पेयजल प्रबन्धन  – डॉ. दीपक आचार्य  उप निदेशक

सू०ज०वि० (उदयपुर) – मरुधरा राजस्थान के लिए पेयजल की अहमियत स्वयंसिद्ध है। प्रदेश में पेयजल की दृष्टि से हो रहे कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सभी क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल वितरण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार  है।

पेयजल प्रबन्धन तंत्र को मजबूत करने के साथ ही सरकार पेयजल सुविधाओं और इससे जुड़े संसाधनों के विस्तार तथा पेयजल योजनाओं और परियोजनाओं के सार्थक क्रियान्वयन में मुस्तैदी से जुटी हुई है। हाल के दो वर्ष में इस दिशा में हो रहे बहुआयामी प्रयासों ने दीर्घकालीन पेयजल प्रबन्धन को नई दिशा-दृष्टि प्रदान की है।2YearLogo

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदेश की तरह उदयपुर जिले में गांवों और शहरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। हाल के दो वर्ष में उदयपुर जिले में पेयजल गतिविधियों पर विशष ध्यान केन्दि्रत किया गया है जिससे पेयजल सुविधाओं के विस्तार तथा जल योजनाओं के क्रियान्वयन को गति प्राप्त हुई है।

उदयपुर जिले में पिछले दो वर्ष में पेयजल सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से कई उपलब्धियां हासिल की गई हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने गांवों और शहरों में जलदाय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया है। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल मुहैया कराने की दृष्टि से उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं।

जनस्वास्थ्य  अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उदयपुर शहरी क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का संपादन किया गया। इनमें शहरी जलयोजना फतहनगर में डी.आर.एफ. मद में रु. 96.27 लाख की धनराशि व्यय कर क्षतिग्रस्त पाईप लाईन और पम्पसेट बदलने तथा सोफसीटेड वाल्व लगाने का कार्य पूरा किया गया।

विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर

उदयपुर शहर में पिछले दो वषार्ें में 154.85 लाख रुपए की धनराशि खर्च कर 11 कार्य पूर्ण किए गए। इनमें पाईप लाईन, कान्फ्रेंस हॉल का निर्माण क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर, हैडवकर््स एवं रेस्ट हाउस के सुदृढ़ीकरण, क्वार्टर मरम्मत कार्य,पानेरियाें की मादड़ी, 1362 के.एल. जलाशय मरम्मत कार्य, पनघट का निर्माण कार्य, पम्प सेटों को बदलने का कार्य आदि शामिल है।

विधान सभा क्षेत्र गोगुन्दा

वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र में जनजाति बाहुल्य ढून्ढी-बरवाड़ा-सादड़ा-खरवड़ों का गुडा-हथनियावल गाँवों में पेयजल आपूर्ति हेतु विभाग की क्षेत्रीय जलप्रदाय योजना ढुन्ढी-बरवाड़ा के अन्तर्गत राशि रु. 656.50 लाख का कार्य पूर्ण कर जनता को लाभान्वित किया गया। पिछले दो वर्षो में 12 कार्य यथा रिप्लेसमेन्ट ऑफ फिल्टर मिडिया, हैण्डपम्प निर्माण, पाईप लाईन का कार्य – थूर, मदार, वाटी, नान्देशमा तथा कदमाल में राशि रु. 158.36 लाख स्वीकृत हुए, जिसमें से 9 कार्य पूर्ण एवं 3 पाईप लाईन कार्य प्रगतिरत हैं।

विधान सभा क्षेत्र मावली

मावली विधानसभा क्षेत्र में गत वित्तीय वर्ष में शहरी जलयोजना फतहनगर में क्षतिग्रस्त पाईप लाईन बदलने, पम्पसेट बदलने एवं सोफसीटेड वाल्व लगाने के कार्य की डीआरएफ मद में रु. 96.27 लाख की राशि व्यय कर कार्य पूर्ण किया गया।

पिछले दो वर्ष में 20 कार्य यथा – हैण्डपम्प से पीएण्डटी जलयोजना रोयड़ा, डांगीखेड़ा (ढुंढीया), आसोलियों की मादड़ी,पीएण्डटी से पाईप्ड जलयोजना कैलाशपुरी, हैण्डपम्प निर्माण, पाईप लाईन का कार्य – देबारी, थामला , पलाना कलां, गादोली,खेमली, मेडता, सुदृढ़ीकरण कार्य जनता जलयोजना धनेरिया, भुमलावास, वासनीकला, लदानी, पुनर्गठित जलयोजना डबोक- ओरडी बी-गाडवा तथा  पीएण्डटी से पाईप्ड जलयोजना कैलाशपुरी में राशि रु. 1221.96 लाख स्वीकृत हुए जिनमें से 10 कार्य पूर्ण एवं10 कार्य प्रगतिरत हैं।

विधान सभा क्षेत्र वल्लभनगर

विधान सभा क्षेत्र वल्लभनगर में पिछले दो वर्षो में 14 कार्य यथा- हैण्डपम्प निर्माण, पाईप लाईन का कार्य – नवानिया,खेरोदा, शहरी जलयोजना कानोड़ में पाईप लाईन कार्य ,नलकूप निर्माण एवं पाईप लाईन कार्य खेरोदा, तहसील वल्लभनगर के विभिन्न ग्रामों में एवं भीण्डर तथा कानोड़ शहरी जलयोजना में हैण्डपम्प निर्माण कार्य के लिए राशि रु. 201.46 लाख स्वीकृत हुए, जिसमें से 10 कार्य पूर्ण एवं 4 पाईप लाईन एवं हैण्डपम्प निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं।

विधान सभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण

विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण में पिछले दो वर्षो में 12 कार्य – यथा हैण्डपम्प निर्माण, पाईप लाईन का कार्य – नाई,कानपुर, बेडवास, कलडवास, सुदृढ़ीकरण कार्य जनता जलयोजना उमरड़ा, टीडी, अलसीगढ़ एवं सरू में राशि रु. 152.24 लाख स्वीकृत हुए, जिसमें से 6 कार्य पूर्ण एवं 4 पाईप लाईन एवं 1 हैण्डपम्प निर्माण, 4  जनता जलयोजना सुदृढ़ीकरण कार्य एवं 1पाईप लाईन कार्य प्रगतिरत हैं।

विधान सभा क्षेत्र झाड़ोल

विधान सभा क्षेत्र झाड़ोल में पिछले दो वर्षो में 10 कार्य यथा हैण्डपम्प से पीएण्डटी जलयोजना बाडद, अटाटिया, जेतावाड़ा हैण्डपम्प निर्माण, सुदृढ़ीकरण कार्य जनता जलयोजना माकड़ादेव, पुनर्गठित जलयोजना झाड़ोल में राशि रु. 522.96 लाख स्वीकृत हुए जिसमें से 4 कार्य पूर्ण एवं 2 हैण्डपम्प निर्माण, 1 जनता जलयोजना सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगतिरत एवं 2 हैण्डपम्प से पीएण्डटी जलयोजना कार्य निविदा प्रक्रिया एवं 1 पुनर्गठित जलयोजना झाड़ोल कार्य तकनीकि स्वीकृति प्रक्रिया में हैं।

विधानसभा क्षेत्र  सलुम्बर

शहरी जल योजना सलूम्बर की अनुसूचित जाति बस्ती के वार्ड नं. 15,16,17,18 खटीकवाड़ा में अल्प दाब से पेयजल की समस्या के निदान हेतु राशि रु.. 65.48 लाख के प्रस्ताव की स्वीकृति के कार्य प्रगति पर हैं। योजना को वर्तमान में आंशिक रूप से चालू किया जाकर जल वितरण में प्रेशर को सुधारा गया।

विधानसभा क्षेत्र सलुम्बर में पिछले दो वर्षो में 17 कार्य यथा – हैण्डपम्प से पीएण्डटी जलयोजना कूराड़िया (अम्बारा ),अदवास (अजबरा )पलोदड़ा ( महूवाड़ा कतीला फला )सराड़ी ( पानी कोटड़ा )उथरदा (बासा)केजड़ (जोयरा फला)हैण्डपम्प निर्माण पंचायत समिति सलुम्बरसराड़ाक्षतिग्रस्त पाईप लाईन के बदलने के कार्य जनता ग्राम जावदग्राम बाणाग्राम भैसों का नामलाग्राम अमरा डूंगरीनलकूप निर्माण एवं पाईप लाईन कार्य ग्राम खरकासल्लाड़ा इण्टाली खेड़ा करावली इत्यादि में राशि रु.590.05 लाख स्वीकृत हुए। इनमें से 11 कार्य पूर्ण एवं हैण्डपम्प निर्माण, 1  हैण्डपम्प से पीएण्डटी जलयोजना कार्र्य एवं 4पाईप लाईन कार्य प्रगतिरत हैं।

विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा 

विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा में पिछले दो वर्षो में कार्य यथा हैण्डपम्प से पीएण्डटी जलयोजना चिकलाबरोठी भिलान,कारछा कलाहैण्डपम्प निर्माण पंचायत समिति खेरवाड़ासेमारीऋषभदेव क्षतिग्रस्त पाईप लाईन के बदलने के कार्य शहरी जल योजना ऋषभदेवग्राम जल योजना छाणी  इत्यादि में राशि रु. 358.57 लाख स्वीकृत हुए जिसमें से कार्य पूर्ण एवं 1हैण्डपम्प निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं।

विधानसभा क्षेत्र धरियावद

विधानसभा क्षेत्र धरियावद में उदयपुर जिले की लसाड़िया तहसील के 102 गांव एवं सलुम्बर तहसील के 128 गांव सम्मिलित हैं। पिछले दो वर्षो में कार्य यथा – पीएण्डटी जलयोजना ढीकियाहैण्डपम्प निर्माण पंचायत समिति लसाड़िया,सलूम्बर  इत्यादि में राशि रु. 80.08 लाख स्वीकृत हुएजिसमें से कार्य पूर्ण एवं हैण्डपम्प निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply