- December 9, 2014
शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कटिब्द्ध
जयपुर – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मिलें इसके लिए सरकार कटिबद्घ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार प्रयासरत है।
श्रीमती माहेश्वरी सोमवार को राजसंमद जिले की राजसमन्द पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुंवारिया में सांस्कृतिक रंगमंच मेला ग्राउण्ड कुंवारिया, यात्री प्रतीक्षालय पूर्बिया बस्ती कुंवारिया, सामुदायिक भवन भैरूजी का देवरा धोलाभाटा कुंवारिया, रोड़ लाईट ग्राम कुंवारिया, सामुदायिक भवन रेगर मोहल्ला एवं सी.सी.सड़क उच्च माध्यमिक विद्यालय से बालिका माध्यमिक विद्यालय कुंवारिया का विधिवत उद्घाटन करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आज जितने भी उद्घाटन आपकी ग्राम पंचायत में हुए हैं उसके लिए आप सब बधाई के पात्र है, क्योंकि ग्रामीणों की सजगता से ही ग्राम विकास संभव होता है।
जलदाय मंत्री ने कहा कि गांव वालों ने जो भी समस्या पूर्व में बताई थी उनका समाधान कर दिया गया है। जिसका ही परिणाम है कि आज आपकी पंचायत में विभिन्न प्रकार के इतने उद्घाटन एक साथ हुए है, इनसे गांव वालों को हर क्षेत्र में काफी राहत मिलगी। आगे भी किसी प्रकार की समस्या आती है तो अवश्य बताएं। समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा।
इस अवसर पर राजसमन्द प्रधान देउबाई खटीक, कुंवारिया सरपंच श्रीमती यशोदा पोरवाल सहित जन प्रतिनिधि , अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
—-