शिमला में बैठक : रेड क्राॅस मेला : जून के तीसरे सप्ताह में- श्रीमती प्रतिभा सिंह

शिमला में बैठक : रेड क्राॅस मेला : जून के तीसरे सप्ताह में- श्रीमती प्रतिभा सिंह

हिमाचलप्रदेश ——————-  राज्य स्तरीय रेड क्राॅस मेला शिमला के ऐतिहासिक रिज़ मैदान पर जून माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी हि.प्र. रेड क्राॅस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह ने आज यहां मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि विश्व रेड क्राॅस दिवस के अवसर पर आगामी 8 मई को स्कूली बच्चों की एक विशाल रैली राजभवन से रवाना की जाएगी जो शहर के विभिन्न भागों में आम लोगों को पीडि़त मानवता की सेवा के लिये आर्थिक सहयोग एवं अंशदान का संदेश देगी।

श्रीमती सिंह ने कहा कि राज्य रेड क्राॅस समिति पीडि़त मानवता की सेवा में निरन्तर प्रयासरत है और रेड क्राॅस के माध्यम से ज़रुरतमन्द लोगों को सहायता प्रदान करने के लिये राज्य, जिला तथा उपमण्डल स्तर पर कार्यरत समितियां समय-समय पर अनेक गतिविधियों का आयोजन कर रही हंै।

उन्होंने कहा कि जून माह के दौरान भारी संख्या में देसी व विदेशी पर्यटक शिमला में आते हैं और इसके दृष्टिगत मेले में खाद्य पदार्थों के विभिन्न स्टाॅल स्थापित किये जाएंगे जिनमें हिमाचली फूड विशेष रूप से शामिल होगा। इसके अतिरिक्त, रेड क्राॅस में धनराशि उपार्जन के लिये तम्बोला, पुष्प प्रदर्शनी, डाॅग शो, फेन्सी ड्रेस शो, बैण्ड प्रदर्शन तथा स्थानीय स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य रेड क्राॅस अस्पताल कल्याण अनुभाग के सदस्यों की संख्या को बढ़ाया गया है ताकि अधिक से अधिक जरुरतमन्द लोगों तक पहुंच कर उनकी सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान शिमला के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत रेडक्राॅस सेवा केन्द्रों के माध्यम से 70362 रुपये की दवाईयां गरीब व जरूरतमन्द रोगियों को वितरित की गई।

श्रीमती सिंह ने समिति की कार्यकारिणी के सदस्यों से आग्रह किया कि रेड क्राॅस के लिये धन जुटाने के और अधिक प्रयास करें क्योंकि बहुत से लोग मानवता की सेवा के इस पुनीत कार्य के लिये अंशदान करना चाहते हैं।

बैठक की कार्यवाही का संचालन अस्पताल कल्याण अनुभाग की अवैतनिक सचिव श्रीमती पूनम चैहान ने किया।

अस्पताल कल्याण अनुभाग की उपाध्यक्ष श्रीमती फिरोजा विजय सिंह, कार्यकारी सचिव श्री पी.एस. राणा, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा समिति के समस्त सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply