शिक्षा से ही सामाजिक क्रांति सम्भव : लक्ष्य

शिक्षा से ही  सामाजिक क्रांति सम्भव : लक्ष्य

गोरखपुर— लक्ष्य की गोरखपुर टीम ने बहुजन जन जागरण अभियान के तहत कैडर कैम्प का आयोजन गोरखपुर के गाँव राजी बाजार चौरी-चौरा में आयोजित किया |
1
तथागत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कैंप की शुरुआत किया गया और त्रिशरण व् पंचशील ग्रहण किया गया| लक्ष्य कमांडर गोरख प्रसाद सिद्धार्थ ने लक्ष्य के उद्देश्यों व् क्रियाकलाप के विषय में विस्तार से बताया|

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए और शिक्षा से ही वो अपने विकास का मार्ग तय कर सकेंगे | उन्होंने बताया की महात्मा ज्योति राव फुले व् उनकी पत्नी प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले ने सबसे ज्यादा शिक्षा पर ही जोर दिया था| उन्होंने संत गाडगे बाबा के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की भी चर्चा की|

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने भी शिक्षा पर जोर दिया,बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो शेर की तरह दहाड़ेगा इसलिये हमें सबसे पहले अपने बच्चो की शिक्षा पर जोर देना चाहिए|

लक्ष्य कमांडर डॉ शैलेन्द्र कुमार ने कहा की शिक्षा के साथ- साथ हमें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए| उन्होंने स्वास्थ रहने के गुर भी बताये और नशे पर भी प्रहार किया| उन्होंने नशे के दुषपरिणाम के बारे में भी विस्तार से बताया |

लक्ष्य कमांडर रघुपति प्रसाद ने अंधविस्वास के बारे में विस्तार से समझाया और लोगो को इससे बचने की सलाह भी दी उन्होंने कहा कि बहुजन समाज का विकास शिक्षा से ही सम्भव है|

गाँव के ही अमरजीत, बैजनाथ, राजकुमार व् दर्शन राव ने भी अपने विचार रखे और लक्ष्य के कार्यो की प्रशंसा की |

चेतना राव कमांडर- लक्ष्य
9454896857

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply