• November 2, 2015

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव -कृषि मंत्री

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव -कृषि मंत्री

जयपुर – कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा है कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि समाज आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से तभी सशक्त बन सकता है, जब उसकी युवा पीढ़ी शिक्षित और दीक्षित होगी।
श्री सैनी रविवार को हिंडौली में माली समाज द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आह्वान किया कि वे आज संकल्प लें कि अपने बच्चों को शिक्षित और संस्कारित करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में सद्भाव और सामंजस्य बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक अपना सार्थक योगदान दे। उन्होंने कहा कि कोई भी देश और प्रदेश केवल एक जाति की वजह से आगे नहंी बढ़ता, उसके लिए जरूरी है कि सर्वसमाज सशक्त बने।
उन्होंने प्रधानमंत्री जन धन योजना और मुख्यमंत्री बीमा योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार किसान के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्घ है।
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि रबी 2014-15 में जिन किसानों की फसल खराब हुई थी, राज्य सरकार ने ऐसे पीडि़त किसानों को 2600 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया गया। उन्होंने बताया किसानों के हित में पहली बार केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार के आग्रह पर राष्ट्रीय आपदा राहत के नियमों में संशोधन करते हुए मुआवजा राशि को बढ़ाया। उन्होंने बताया कि सरकार मौसम आधारित फसल बीमा योजना और संशोधित फसल बीमा योजना के तहत भी किसान को राहत देने का काम कर रही है।
कृषि मंंत्री ने जोधपुर में नई फल एवं सब्जी मंडी बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंडी के स्थापित होने के बाद स्थानीय व्यापारियों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा और उपभोक्ताओं को सही कीमत पर फल एवं सब्जी उपलब्ध मिल सकेगी।
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत कृषि कार्य करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्तियों के परिवार जनों को 20 लाख रुपये के चैक वितरित किए। कृषि मंत्री ने कहा जिन परिवारजनों ने दुर्घटना में अपने परिवारजन खोए हैं, उसकी पूर्ति तो नहंी की जा सकती, लेकिन इस राशि के माध्यम से उनके घावों पर थोड़ा मलहम तो लगाया ही जा सकता है।
इस समारोह में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 192 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस शिविर में 192 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ जो, बूंदी जिले का अभी तक का सबसे बड़ा रक्तदान है।
समारोह में शिक्षा, व्यापार और विभिन्न सरकारी सेवाओं में उच्च पदों पर आसीन प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कृषि मंत्री ने युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने के लिए युवाओं को कुशल और दक्ष बनने का आह्वान किया।
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि जयपुर में 19 व 20 नवम्बर को आयोजित हो रहे रिसर्जेन्ट राजस्थान के प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार और केन्द्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्घ है।
इस समारोह में पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र गहलोत, बारां के जिला प्रमुख श्री नंदलाल सुमन, श्री भूपेन्द्र सैनी, झुंझुनूं के उप जिला प्रमुख श्री बनवारी लाल सैनी, माली समाज के राष्टीय अध्यक्ष श्री मोती बाबा, राजसीको के पूर्व चैयरमेन श्री सुनील परिहार सहित बड़ी संख्या में माली समाज के लोग उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply